IPL 2022, PBKS vs GT, Live Cricket Score Streaming Online: आईपीएल के 15वें सीजन का 16वां मुकाबला गुरुवार को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों ने अबतक टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाया है। गुजरात टाइटन्स दो मैच में से दोनों में जीत हासिल करके अंक तालिका में चौथे पायदान पर है। वहीं पंजाब किंग्स की टीम 3 मैच में 2 जीत के साथ पांचवें पायदान पर। ऐसे में हार्दिक पांड्या और मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली टीमों के बीच शुक्रवार को रोमांचक टक्कर होने की उम्मीद है। आईए जानते हैं ये मुकाबला प्रशंसक कब और कहां देख सकते हैं।
IPL 2022, PBKS vs GT Live Score, Playing 11 Today Match, Pitch Report: Watch LIVE
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होने वाला आईपीएल 2022 का सोलहवां मुकाबला कब खेला जाएगा? (When will be IPL 2022, PBKS vs GT Match be played?)
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2022 का सोलहवां मुकाबला सोमवार 08 अप्रैल, 2022 को खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होने वाला आईपीएल 2022 का सोलहवां मैच कहां खेला जाएगा? (Where will be IPL 2022, PBKS vs GT Match be played?)
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेले जाने वाला आईपीएल 2022 का सोलहवां मुकाबला मुंबई के ब्रेवोन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 7 बजे होगा।
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होने वाले आईपीएल 2022 के सोलहवें मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा (IPL 2022, PBKS vs GT Match Live telecast)
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 सोलहवें मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी पर होगा।
पंजाब किंग्स (PBKS) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच आईपीएल 2022 के सोलहवें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें? (IPL 2022, PBKS vs GT Match Live Streaming)
पंजाब किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2022 के सोलहवें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से संबंधित कवरेज आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।