विराट कोहली को फॉर्म में लौटने के लिए इस समय सबसे ज्‍यादा किस चीज की जरूरत है, प्रमुख कोच ने किया खुलासा

आईपीएल 2022
भाषा
Updated Apr 24, 2022 | 13:04 IST

Sanjay Bangar on Virat Kohli's form: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रमुख कोच संजय बांगड़ ने विराट कोहली के फॉर्म पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। बांगड़ ने कहा कि कोहली फॉर्म में लौटने के लिए पूरी मेहनत कर रहा है, अब बस उसे इस चीज की जरूरत है।

Virat Kohli
विराट कोहली 
मुख्य बातें
  • विराट कोहली सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बिना खाता खोले आउट हुए
  • मौजूदा आईपीएल में कोहली लगातार दूसरी बार बिना खाता खोले आउट हुए
  • बांगड़ ने कहा कि विराट कोहली पूरी मेहनत कर रहा है और जल्‍द ही फॉर्म में लौटेगा

मुंबई: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के मुख्य कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि विराट कोहली हरसंभव प्रयास कर रहा है, लेकिन किस्मत इस समय उसका साथ नहीं दे रही हालांकि उन्हें उम्मीद है कि वह जल्दी ही खराब फॉर्म को अलविदा कहेगा। सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल के मैच में शनिवार को आरसीबी को नौ विकेट से हराया। सितारों से सजी आरसीबी की बल्लेबाजी 68 रन पर ढेर हो गई।

पिछले तीन साल से किसी प्रारूप में शतक नहीं जमा सके कोहली लगातार दूसरे मैच में पहली गेंद पर आउट हो गए। लंबे समय तक भारत के बल्लेबाजी कोच रहे बांगड़ ने कहा, 'कोहली ने आरसीबी के लिये लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। खिलाड़ियों के करियर में खराब दौर आते हैं। उसने शुरूआत अच्छी की थी जब पुणे में विजयी रन लगभग बना ही चुका था, लेकिन कभी रन आउट तो कभी कैच आउट हो गया।'

उन्होंने कहा, 'हम सभी ऐसे दौर से गुजरे हैं। यह उसके लिये कठिन समय है, लेकिन वह मजबूती से वापसी करेगा।' बांगड़ ने इस बात का कोई जवाब नहीं दिया कि क्या कोहली को लंबे ब्रेक की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'वह अपनी ओर से हरसंभव प्रयास कर रहा है। फिटनेस और तकनीक पर काम कर रहा है और ब्रेक भी ले रहा है। वह दबाव से बचने की पूरी कोशिश कर रहा है और नियमित अंतराल पर ब्रेक ले रहा है और आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।'

बांगड़ ने कहा कि वह समझते हैं कि यह लोगों के बीच चर्चा का विषय है क्योंकि कोहली लंबे समय से भारत का इतना उपयोगी खिलाड़ी रहा है। इस सत्र में कोहली ने आरसीबी के लिये नाबाद 41, 12 , 5 , 48 , 1 , 12 , 0 , 0 रन बनाये हैं। बांगड़ ने कहा, 'कोहली को इस समय किस्मत की भी जरूरत है। मुझे यकीन है कि वह जल्दी ही बड़ी पारी खेलेगा।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर