मुंबई: आईपीएल 2022 अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ चला है। रविवार 15 मई को दो मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को और दूसरे में राजस्थान रॉयल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को पटखनी दी। इन दोनों मुकाबलों के बाद सीजन में लीग दौर के 7 मुकाबले शेष हैं लेकिन इस दौरान आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड टूट गया।
63 मैच में पड़ चुके हैं 890 छक्के
आईपीएल 2022 में अबतक खेल कुल 63 मैचों में 890 छक्के लग चुके हैं। चेन्नई और गुजरात के बीच रविवार को खेले गए पहले मुकाबले के दौरान ही आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के पड़ने का रिकॉर्ड टूट गया थी। इस मुकाबले के बाद खेले गए लखनऊ और राजस्थान के मुकाबले में 11 छक्कों का इजाफा हुआ और छक्कों की कुल संख्या 890 तक पहुंच गई।
साल 2018 के सीजन के नाम है पुराना रिकॉर्ड
मौजूदा सीजन से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड साल 2018 के सीजन के नाम दर्ज है। आईपीएल के 11वें सीजन में खेले गए कुल 60 मैच में 872 छक्के 8 टीमों ने मिलकर जड़े थे। ये रिकॉर्ड पिछले चार साल से कायम है। साल 2018 में पहली बार छक्कों का आंकड़ा 800 के पार पहुंचा था। लेकिन उसके छक्कों की संख्या में गिरावट आई थी। साल 2019( 784) और साल 2020 (734) में आंकड़ा 8 सौ के पार नहीं पहुंच सका।
एक हजार के पार जा सकती है संख्या
आईपीएल 2022 में दो टीमों की संख्या में इजाफे का असर छक्कों की संख्या में भी दिखा है। अगर 63 मैचों के छक्के की संख्या पर बारीकी से गौर किया जाए तो हर मैच में औसतन 14 से ज्यादा छक्के लग रहे हैं। लीग दौर के 7 और प्लेऑफ दौर के 4 मैच सहित कुल 11 मैच खेले जाने बाकी हैं। ऐसे में इसी गति से छक्के लगे तो सीजन का अंत लगभग 1045 छक्कों के साथ हो सकता है। यानी पहली बार आंकड़ा 1 हजार के पार जा सकता है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।