नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) आयोजित कराने के लिए सभी विकल्पों पर ध्यान दे रहा है। बोर्ड देश से बाहर इसके आयोजन पर भी गौर कर रहा है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने एएनआई से कहा, 'बोर्ड सभी विकल्पों पर ध्यान दे रहा है। अगर आईपीएल को भारत के बाहर कराना पड़ा, तो इसे भी आखिरी विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। अगर यह एकमात्र विकल्प बचता है तो हम इसे मानेंगे। हम पहले भी आईपीएल बाहर आयोजित करा चुके हैं और दोबारा ऐसा कर सकते हैं। मगर प्राथमिकता इसका आयोजन भारत में कराना है।'
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण आईपीएल 2020 को अनिश्चितकालीन समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। आईपीएल के 13वें एडिशन की शुरुआत 29 मार्च को होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसकी शुरुआत नहीं हो सकी। वैसे, यह पहला मौका नहीं होगा जब आईपीएल भारत से बाहर आयोजित होगा। इससे पहले आईपीएल 2009 की मेजबानी दक्षिण अफ्रीका ने की थी जबकि 2014 आईपीएल के कई मुकाबले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेले गए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को किसी भी तरह के फैसले 10 जून तक टाल दिए गए हैं। सूत्र ने कहा कि अभी कुछ तय नहीं है और टी20 विश्व कप 2020 पर स्पष्टता मिलने के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर 2020 तक टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है। सूत्र ने कहा, 'हमें आईसीसी से टी20 वर्ल्ड कप 2020 पर स्पष्टता चाहिए तो इसके बाद ही किसी मामले पर फैसला ले सकेंगे। मगर अभी आपको बता दूं कि किसी भी तरह का फैसला नहीं लिया गया है।'
कई पूर्व क्रिकेटर्स कह चुके हैं कि ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2020 के बजाय आईपीएल का आयोजन होना चाहिए। इयान चैपल ने कहा कि टी20 विश्व कप की जगह आईपीएल का आयोजन कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस साल टी20 विश्व कप के आयोजन की संभावना न के बराबर नजर आ रही है। चैपल ने कहा था, 'आपको सबसे पहली चीज ये पता होगी कि बीसीसीआई की जीत होगी। अगर वो चाहे तो अक्टूबर में आईपीएल आयोजन के लिए अपनी राह तैयार कर सकता है। इस समय मुझे नहीं लगता कि टी20 विश्व कप 2020 आयोजित होने की संभावना है।'
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने भी कहा था कि टी20 विश्व कप का आयोजन मुश्किल है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल आयोजित कराना बेहतर विकल्प होगा। टेलर ने ने कहा था, 'मेरे ख्याल से बेहतर होगा कि टी20 विश्व कप की जगह आईपीएल आयोजित कराया जाए। 15 टीमें अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया आएंगी और सात स्थानों पर 45 मैच खेलेंगी। ऐसा बहुत मुश्किल है क्योंकि मौजूदा स्थिति में ऐसा होता नजर नहीं आता।'
टेलर ने ध्यान दिलाया कि अगर टी20 विश्व कप की जगह आईपीएल ले, तो फिर फैसला व्यक्तिगत खिलाड़ी पर होगा कि उसे यात्रा करनी है या नहीं। टेलर ने कहा था, 'अगर आईसीसी टी20 विश्व कप स्थगित करता है, तो फिर बीसीसीआई के लिए दरवाजे खुल जाएंगे कि वह भारत में आईपीएल आयोजित करा सकता है। इससे खिलाड़ियों पर व्यक्तिगत फैसला लेने की आजादी होगी कि वह भारत का दौरा कर सकते या नहीं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।