IPL 2020 Points table, Orange Cap, Purple Cap: क्या सोचा था 11 मैच बाद पहले और आखिरी पायदान पर होंगी ये टीमें

IPL 2020, Points table, Purple Cap, Orange Cap 2020, Most runs-wickets: किसी ने भी नहीं सोचा था आईपीएल 2020 में महज 11 मैच बाद अंक तालिका का होगा ऐसा हाल। 

Rajasthan Royals
राजस्थान रॉयल्स  
मुख्य बातें
  • आईपीेएल 2020 में सभी टीमों के बीच हो रही है कांटे की भिड़ंत
  • अब तक खेले गए 11 मैच में दो का सुपर ओवर से हुआ है फैसला
  • शुरुआत 2 या 3 मैच खेलकर कम से कम एक मैच जीतने में सफल रही हैं सभी टीमें

IPL 2020 Updated POINTS TABLE: इंडियन प्रीमियर लीग का तेरहवां सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है खिलाड़ियों के धमाकेदार खेल की बदौलत अंत तालिका भी बड़े ही रोचक ढंग से बदलती जा रही है। महज 11 मैच बाद ही अंक तालिका ऐसी दिखने लगी है जिसे देखने के लिए कई बरसों से क्रिकेट प्रशंसकों की आंखें  तरस रही हैं। 

मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद मे दिल्ली कैपिटल्स को 15 रन के अंतर से मात देकर सीजन में अपनी पहली जीत दर्ज की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 4 विकेट पर 162 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। ऐसे में जीत के लिए 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर केवल 147 रन बना सकी और पहली बार सीजन में दिल्ली को हार का मुंह देखना पड़ा है। 

आईपीएल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि सभी टीमें अंक तालिका में महज 11 मैच बाद ही अपना खाता खोलने में सफल हो चुकी हैं। इसका मतलब इस बार खिताब के लिए कांटे की भिड़ंत होने जा रही है। 2 या 3 मैच खेलकर टीमें कम से कम एक जीत दर्ज कर चुकी हैं। इन 11 मैचों में से दो में हार जीत का फैसला सुपर ओवर से हो चुका है। अंक तालिका में 2 मैच में दो जीत के साथ राजस्थान रॉयल्स पहले और तीन मैच में एक जीत और 2 हार के साथ चेन्नई सुपर किंग्स आठवें पायदान पर है। ऐसा अविश्वसीय नजारा पहले कभी नहीं दिखा था। 


IPL 2020 की अंक तालिका की ताजा स्थिति (सनराइजर्स हैदराबाद-दिल्ली कैपिटल्स मुकाबले के बाद)

ओरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)

केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) -  3 मैचों में 222 रन
​मयंक अग्रवाल (पंजाब) -                3 मैच में 221 रन
फॉफ डुप्सेसी( चेन्नई) -                   3 मैच में 173 रन 
संजू सैमसन (राजस्थान) -               2 मैच में 159 रन ​
एबी डिविलियर्स  (बेंगलोर) -            3 मैच 134 रन


पर्पल कैप (सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज) - औसत के हिसाब से
कगिसो रबाडा (दिल्ली) -              3  मैच में 57 विकेट(पर्पल कैप)
मोहम्मद शमी (किंग्स इलेवन पंजाब) - 3 मैच 7 विकेट
सैम कुरन (चेन्नई) -                      3 मैच में 5 विकेट
युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) -               3 मैच में 5 विकेट
ट्रेंट बोल्ट(मुंबई इंडियन्स)       3 मैच में 5  विकेट     

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर