आईपीएल 2021 (IPL 2021) के एक अहम मैच में मंगलवार रात मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से मात दे दी। ये जीत काफी बड़ी थी क्योंकि राजस्थान को 90 रन पर रोकने के बाद मुंबई ने 70 गेंदें शेष रहते सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस जीत में मुंबई के तेज गेंदबाजों के साथ-साथ एक युवा बल्लेबाज का भी खास योगदान रहा। ये बल्लेबाज थे ईशान किशन (Ishan Kishan)।
मुंबई के लिए ओपनिंग करने आए ईशान ने दो मैचों में बाहर बैठने के बाद जोरदार वापसी की है और जीत के बाद उन्होंने ये भी बताया कि किन दिग्गजों ने उनकी वापसी में योगदान दिया।
ईशान किशन ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के इस अहम मुकाबले में 25 गेंदों में नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। जीत के बाद ईशान किशन ने कहा कि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड से बात करके उनका खोया आत्मविश्वास लौटा। मैच के बाद ईशान ने कहा, ‘‘वापसी करके और रन बनाकर अच्छा लग रहा है। हमने पहले फील्डिंग का सही फैसला लिया था क्योंकि गेंद बखूबी बल्ले पर नहीं आ रही थी।’’
फॉर्म वापस पटरी में लौटने को लेकर ईशान किशन ने कहा, ‘‘उतार-चढाव खेल का हिस्सा है। मैने विराट भाई, हार्दिक भाई और केपी (कीरोन पोलार्ड) से बात की जिससे मेरा आत्मविश्वास लौटा। हमें अब अगले मैच में इस लय को बरकरार रखना है।’’
गौरतलब है कि ईशान किशन के फॉर्म को लेकर काफी चिंता का माहौल बना हुआ था, क्योंकि ईशान किशन भी उस भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं जो 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में खेलेगी। ऐसे में ईशान किशन का लय में लौटना टीम इंडिया के लिए भी राहत का संकेत है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।