लंदन: जेम्स एंडरसन इसलिए जाने जाते हैं कि वह लोगों के मुंह पर बात बोलने का दम रखते हैं। एक बार फिर जेम्स एंडरसन सुर्खियों में हैं। इस बार भी मैदान में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ विरोधी टीम के खिलाड़ियों से उलझने के कारण एंडरसन चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। हाल ही में संपन्न ऐतिहासिक लॉर्ड्स टेस्ट में जेम्स एंडरसन का भारतीय खिलाड़ियों के साथ काफी विवाद हुआ। जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के साथ विवाद की खबरें किसी से छिपी नहीं है।
इस गर्मजोशी के बीच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के फोटो के अुकड़े करते दिख रहे हैं। यह वीडियो आईपीएल 2019 के समय का है। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हाईवोल्टेज मैच में रविचंद्रन अश्विन ने मांकड के सहारे जोस बटलर को आउट किया था, जिसके बाद उनकी काफी आलोचना हुई थी।
अंपायर ने बटलर को आउट करार दिया था और इसके बाद काफी विवाद हुआ। इस बीच जेम्स एंडरसन ने बीबीसी के साथ पोडकास्ट में कहा कि वह अश्विन के बर्ताव से खुश और राजी नहीं है और यह हरकत खेल भावना के विपरीत थी। शो खत्म होने के बाद पोडकास्ट के होस्ट ग्रेग जेम्स ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें जेम्स एंडरसन भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के फोटो के टुकड़े करते हुए नजर आए। अब यह वीडियो ट्विटर पर दोबारा वायरल हो रहा है। इस समय जेम्स एंडरसन अपने विवादित एक्शन के कारण आलोचना झेल रहे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।