मौजूदा क्रिकेट में सीमित ओवर क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ पेसर भारत के जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को माना जाता है। इस युवा तेज गेंदबाज ने गुरुवार को आईपीएल मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक बार फिर दिखाया कि क्यों उन्हें 'सफेद बॉल' का उस्ताद कहा जा रहा है। मुंबई ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 192 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था। पंजाब की टीम जवाब में इस लक्ष्य से काफी पीछे रह गई और 48 रनों से मैच गंवा दिया। इसमें बल्लेबाजों के अलावा मुंबई के गेंदबाजों का भी बड़ा योगदान रहा और जसप्रीत बुमराह इसकी अगुवाई करते दिखे। उनके एक विकेट का वीडियो खूब वायरल भी हो रहा है।
किंग्स इलेवन पंजाब के भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल इस आईपीएल में एक शतक जड़ चुके हैं और वो मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते थे। वो इस मैच में 17 गेंदों पर 25 रन बना चुके थे जिस दौरान उनके बल्ले से 3 चौके निकले थे। वो खतरनाक साबित हो सकते थे इसलिए रोहित शर्मा ने उनको पवेलियन भेजने की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह को सौंपी।
बुमराह ने पारी के पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर तकरीबन 146 किलोमीटर प्रति घंटे एक बेहद शानदार डिलीवरी फेंकी। इस अंदर आती गेंद पर मयंक अग्रवाल को समझने और खेलने का कोई मौका नहीं मिला, तब तक गेंद उनके विकेट बिखेर चुकी थी। ये है उस गेंद का वायरल वीडियो..
इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवरों में कुल 17 रन लुटाए और 2 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 13 डॉट गेंदें फेंकी और उनकी गेंदों पर सिर्फ दो चौके जड़े जा सके। उन्होंने मंयक अग्रवाल के अलावा न्यूजीलैंड के शानदार ऑलराउंडर जिमी नीशम (7) को भी पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह के अलावा इस मैच में राहुल चाहर और जेम्स पैटिंसन ने भी 2-2 विकेट झटके जबकि ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पांड्या ने भी 1-1 विकेट लिए।
जसप्रीत बुमराह ने अब तक आईपीएल 2020 के चार मुकाबलों में 5 विकेट लिए हैं। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ पहले मैच में 43 रन लुटाते हुए 1 विकेट लिया था। जबकि कोलकाता के खिलाफ 32 रन देकर 2 विकेट लिए, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 42 रन लुटाते हुए कोई विकेट नहीं लिया और अब चौथे मैच में पंजाब के खिलाफ 18 रन देकर 2 विकेट लिए।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।