जोंटी रोड्स ने की आईपीएल से पहले अभ्यास मैचों की मांग, बताई जरूरी वजह

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Sep 04, 2020 | 21:40 IST

Jonty Rhodes demands for warm-up games before IPL: इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण से पहले कुछ अभ्यास मैचों की मांग तेज हो गई है। इस कड़ी में अब महान पूर्व खिलाड़ी जोंटी रोड्स का नाम भी जुड़ गया है।

Jonty Rhodes
जोंटी रोड्स (फाइल)  |  तस्वीर साभार: PTI

नई दिल्लीः किंग्स इलेवन पंजाब के क्षेत्ररक्षण कोच जोंटी रोड्स का मानना है कि लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे खिलाड़ियों को मैच परिस्थितियों के अनुरूप ढलने के लिये इंडियन प्रीमियर लीग से पहले अभ्यास मैचों की जरूरत है। दो साल बाद आईपीएल में लौट रहे रोड्स ने यह भी कहा कि उनके जैसे कोचिंग स्टाफ पर खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग देने की भी जिम्मेदारी है क्योंकि कोरोना वायरस स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल के कारण अधिकांश अपने परिवार और दोस्तों से दूर रहेंगे।

यूएई में 19 सितंबर से शुरू हो रही लीग के लिये जैविक सुरक्षित मानक संचालन प्रक्रिया कड़ाई से लागू की जायेगी । अधिकांश खिलाड़ियों ने अपने परिवार को साथ नहीं ले जाने का फैसला किया है। नौ सत्र तक मुंबई इंडियंस टीम के साथ रहे रोड्स ने कहा, ‘‘कौशल की बात करें तो सभी खिलाड़ी लय में लौट आये हैं और नेट्स पर अपना स्वाभाविक खेल दिखा रहे हैं जो रोचक है क्योंकि लॉकडाउन के दौरान वे अधिक अभ्यास नहीं कर सके।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम कोशिश कर रहे हैं कि मैच परिस्थितियों में ढलने के लिये एक या दो अभ्यास मैच कराये जा सकें।’’ रोड्स ने कहा ,‘‘भारत में क्रिकेट बहुत खास है। मैंने आईपीएल के दौरान देखा है । होटल के कमरों में परिवार और दोस्तों के साथ रात को डिनर लेना वगैरह । लेकिन ये पेशेवर क्रिकेटर हैं और सबसे कठिन ‘बायो बबल’ नहीं बल्कि खेलने का मौका नहीं मिलना है । खिलाड़ी बायो बबल में रहने के लिये तैयार होकर आये हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टूर्नामेंट में प्रदर्शन में उतार चढाव आता रहता है और कोचों की जिम्मेदारी है कि खिलाड़ियों को भावनात्मक सहयोग दें क्योंकि परिवार साथ नहीं है।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर