अहमदाबाद: अपने बल्ले के दम पर आईपीएल 2022(IPL 2022) में धमाल मचाकर औरेंज कैप( Orange Cap Winner) पर कब्जा करने वाले जोस बटलर को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी घोषित किया गया। वो यह पुरस्कार जीतने वाले 13वें खिलाड़ी हैं। इस पुरस्कार पर 10वीं बार किसी विदेशी खिलाड़ी ने कब्जा किया है। शेन वॉटसन(Shane Watson) और सुनील नरेन दो-दो बार यह अवार्ड अपने नाम कर चुके हैं।
जोस बटलर आईपीएल(Indian Premier League) में टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने जाने वाले इंग्लैंड के दूसरे और राजस्थान रॉयल्स के चौथे खिलाड़ी हैं। बटलर से पहले ये अवार्ड राजस्थान के लिए खेलते हुए शेन वॉटसन( 2008, 2013), बेन स्टोक्स(2017), जोफ्रा आर्चर(2020) जीत चुके हैं। इस सूची में अब बटलर की एंट्री हो गई है।
बल्ले से जमकर मचाया धमाल, जड़े 863 रन
जोस बटलर ने सीजन में खेले 17 मैच की 17 पारी में बल्लेबाजी करते हुए 57.53 के औसत और 149.05 के स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 4 शतक और 4 अर्धशतक अपने नाम किए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 116 रन रहा। बटलर ने टूर्नांमेंट में 83 चौके और 45 छक्के भी जड़े। वो सीजन में सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा बाउंड्री जड़ने वाले खिलाड़ी रहे।
आईपीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुने गए खिलाड़ी
लीग दौर के दूसरे चरण में आई गिरावट, प्लेऑफ में की शानदार वापसी
उनका बल्ला टूर्नामेंट में जमकर चला। शुरुआती सात मैचों में धमाल मचाने के बाद उनके प्रदर्शन में गिरावट आई थी लेकिन प्लेऑफ राउंड में पहुंचते ही बटलर एक बार फिर अपने रंग में नजर आने लगे और प्लेऑफ दौर में शतक सहित 200 से ज्यादा रन जड़ दिए। ऐसा करने वाले वो पहले खिलाड़ी बने। बटलर टूर्नामेंट के इतिहास में एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली(973) के बाद दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।