लिइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2020) में सोमवार को अबु धाबी के मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने आईं। मैच में धोनी ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और चेन्नई की तरफ से सैम कुरन और टीम के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस बल्लेबाजी करने उतरे। फाफ डुप्लेसिस ने चेन्नई की तरफ से इस सीजन में अब तक बल्ले से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है और आईपीएल 2020 में अब तक सबसे ज्यादा कैच भी उन्हीं के नाम हैं। हालांकि इस मैच में वो खुद एक शानदार कैच का शिकार हो गए।
मैच के तीसरे ओवर में राजस्थान रॉयल्स के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बॉलिंग कर रहे थे। इस ओवर की अंतिम गेंद पर आर्चर ने एक तेज रफ्तार बाउंसर फेंकी। फाफ डुप्लेसिस ने सोचा इस गेंद को पोइंट दिशा के ऊपर से निकाल दें लेकिन गेंद शॉर्ट एक्स्ट्रा कवर दिशा में गई। वहां खड़े इंग्लिश खिलाड़ी जोस बटलर ने छलांग लगाकर एक ऐसा कैच लिया जिसने सबको दंग कर दिया और डुप्लेसिस को 10 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। यहां देखिए उस कैच का वीडियो..
जोस बटलर आमतौर पर विकेटकीपिंग करते हैं लेकिन पिछले कुछ मुकाबलों से संजू सैमसन को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है लेकिन जोस बटलर जिस अंदाज में शानदार विकेटकीपिंग करके बेहतरीन कैच लेते हैं, वैसा ही कैच उन्होंने फील्ड में लेकर सबका दिल जीत लिया।
इसके कुछ देर बाद उन्होंने श्रेयस गोपाल की गेंद पर भी कैच लपका और सैम कुरन को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हालांकि ये वाला कैच आसान था। ये इस सीजन में जोस बटलर का पांचवां कैच था।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।