आईपीएल 2022 के अहम व बेहद रोमांचक मुकाबले में मंगलवार रात वानखेड़े स्टेडियम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को 3 रन से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। इस मैच के बाद हैदराबाद के कीवी कप्तान केन विलियमसन ने क्या खास बातें कहीं, आइए जानते हैं।
केन विलियमसन ने जीत के बाद कहा कि हार के सिलसिले को तोड़ना अच्छा है। उन्होंने कहा, "हमारे पास कुछ मैच थे जहां स्थिति निश्चित रूप से हमारे पक्ष में नहीं थी और हम इससे पार नहीं पार कर सके। हमने कल के मैच में कुछ अहम क्षण अपने नाम किए और जीत हासिल कर ली। हमे इससे काफी कुछ सीखने को भी मिला है।
मैन ऑफ द मैच रहे राहुल त्रिपाठी की शानदार बल्लेबाजी को लेकर केन बोले, "वो एक खास खिलाड़ी है और वो जब भी बाहर आता है खेल से प्रभावित करने का प्रयास करता है और खेल विरोधी टीम से दूर ले जाने की कोशिश करता है। हमने इस प्रतियोगिता के दौरान कई मौकों पर देखा है। वो भविष्य में कुछ बड़ी चीजें करने वाला है।"
ये भी पढ़ेंः उमरान मलिक ने जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
अपने सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक की सफलता को लेकर केन ने कहा, "वो हमेशा तेज गेंदबाजी करता है जो हमारी टीम के लिए एक खास ताकत और बोनस हथियार है। वह अभी भी युवा है लेकिन स्पष्ट रूप से उसमें खास कौशल है कि अगर वो सही समय पर ताकत का उपयोग करता है, तो मैच का रुख पलट सकता है। हमने आज देखा। उसका योगदान शानदार था।"
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।