केन विलियमसन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों मिली हार का दोषी इन्‍हें ठहराया, कहा- यह हार शर्मनाक

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Sep 23, 2021 | 11:36 IST

Kane Williamson after defeat against Delhi Capitals: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान केन विलियमसन ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों मिली शिकस्‍त के बाद बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

kane williamson
केन विलियमसन 
मुख्य बातें
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से शिकस्‍त मिली
  • केन विलियमसन ने बताया कि हमारी टीम ने 25-30 रन कम बनाए
  • केन विलियमसन ने कहा कि दिल्‍ली कैपिटल्‍स के हाथों मिली हार शर्मनाक है

दुबई: दिल्ली कैपिटल्स के हाथों आईपीएल के मैच में आठ विकेट से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उनकी टीम अच्छी शुरूआत नहीं कर सकी और 25-30 रन पीछे रह गई। हैदराबाद को नौ विकेट पर 134 के स्कोर पर रोकने के बाद दिल्ली ने 13 गेंद बाकी रहते दो विकेट पर 139 रन बनाये।

विलियमसन ने कहा, 'हमें वैसी शुरूआत नहीं मिली, जैसी मिलनी चाहिये थी। आखिर में कुछ अच्छी बल्लेबाजी हुई लेकिन हम 25-30 रन पीछे रह गए। यह शर्मनाक है, लेकिन हमें आगे बेहतर प्रदर्शन करना होगा। दिल्ली ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और हमें दबाव में रखा। आज का दिन हमारा नहीं था। हमें क्रिकेट पर फोकस करके आगे अच्छा खेलना होगा।'

वहीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज की 'आरेंज कैप' हासिल करने वाले बल्लेबाज शिखर धवन ने कहा, 'मुझे बल्लेबाजी करने और यह कैप पहनने में मजा आता है। पिच के हिसाब से बल्लेबाजी की और पावरप्ले में तेजी से खेलने की कोशिश की। मुझे टीम के लिये योगदान देना अच्छा लगता है।'

अपने गेंदबाजों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा, 'कगिसो रबाडा और एनरिच नॉर्जे शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। नॉर्जे काफी परिपक्व गेंदबाज हो गए हैं।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर