मुंबई: वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों की टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने गुरुवार को अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। उन्होंने प्रशंसकों को ये जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। पोलार्ड का ये फैसला आईपीएल 2022 में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद आया है। उनके इस ऐलान के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के सामने भी आगामी टी20 विश्व कप से ठीक पहले नए कप्तान के चयन की समस्या खड़ी हो गई है। पोलार्ड ने संन्यास का ऐलान करके सबको चौका दिया है। उन्होंने इन्सटाग्राम पर अपने संन्यास से जुड़ा एक वीडियो संदेश भी जारी किया है।
साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था अंतरराष्ट्रीय डेब्यू
34 वर्षीय पोलार्ड ने साल 2007 में वेस्टइंडीज के लिए वनडे डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। उसके बाद उन्होंने साल 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय टी20 डेब्यू किया। उन्होंने अपने 15 साल लंबे अंतरराष्ट्रीय करियर में वेस्टइंडीज के लिए कोई टेस्ट मैच नहीं खेला और कैरेबियाई टीम के लिए 123 वनडे और 101 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले।
करियर में नहीं खेला एक भी टेस्ट
पोलार्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दुनिया में एकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जिसने अपने देश के लिए 100 से ज्यादा वनडे और टी20 मैच खेले लेकिन उन्हें इस दौरान एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला।
ऐसा रहा अंतरराष्ट्रीय करियर में प्रदर्शन
पोलार्ड ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में वेस्टइंडीज के लिए वनडे में 26.01 की औसत और 94.41 के स्ट्राइक रेट से 2706 रन बनाए। इसी दौरान उन्होंने 55 विकेट भी हासिल किए। वनडे करियर में उन्होंने 3 शतक और 13 अर्धशतक जड़े। 119 रन उनका सर्वाधिक स्कोर रहा। वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 में उन्होंने 101 मैच में 25.30 के औसत और 135.14 के स्ट्राइक रेट से 1569 रन बनाएष। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक जड़े और 28.28 की औसत से 42 विकेट भी अपने नाम किए। पोलार्ड वेस्टइंडीज को दोनों बार टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य रहे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।