शारजाह: आपने कितनी बार देखा है कि टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम 223 रन का स्कोर बनाए और फिर दूसरी टीम उस लक्ष्य को हासिल कर ले? आईपीएल 2020 का 9वां मैच कुछ इसी तरह उतार-चढ़ाव से भरा रहा और इस मुकाबले ने रोमांच की हदें पार कर दी। किंग्स इलेवन पंजाब ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए पहले विशाल स्कोर खड़ा किया। यह मुकाबला पहले एकतरफा पंजाब के पक्ष में जाता दिख रहा था, लेकिन स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन ने राजस्थान रॉयल्स की मैच में वापसी कराई।
रॉयल्स की टीम मैच से बाहर होती दिख रही थी जब राहुल तेवटिया बल्लेबाजी में संघर्ष कर रहे थे। रॉयल्स को 18 गेंदों में 51 रन की दरकार थी और तब राहुल तेवटिया 23 गेंदों में 17 रन बनाकर खेल रहे थे। तेवटिया ने फिर ऐसा कमाल करके मिसाल पेश की कि कभी हार नहीं मानना चाहिए। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने शेल्डन कॉटरेल के ओवर में पांच छक्के जमा दिए और पूरी बाजी पलट दी। किंग्स इलेवन पंजाब ने ज्यादा कुछ गलतियां नहीं की और उसे कई सकारात्मक पहलु इस मैच से मिले। मगर फिर भी अगर वो ये तीन गलतियां नहीं करती तो निश्चित ही जीत उसकी होती।
चलिए जानते हैं कि किंग्स इलेवन पंजाब ने रविवार को शारजाह में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कौन सी तीन गलतियां की:
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।