आईपीएल 2022 में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टक्कर होगी। कोलकाता नाइट राइडर्स जहां अंतिम उम्मीदों के साथ मैदान पर होगी, वहीं लखनऊ बेशक नेट रन रेट के आधार पर मजबूत स्थिति में है लेकिन अब भी उसे अपने नाम के सामने क्वालीफाई लिखवाना बाकी है। आईपीएल का ये मुकाबला नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम पर खेला जाएगा।
सीजन के इस 66वें मुकाबले पर सबकी नजरें टिकी होंगी, खासतौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स पर क्योंकि अगर केकेआर जीती तो लीग स्टेज के अंतिम मुकाबले रोमांचक हो जाएंगे। इस समय कोलकाता नाइट राइडर्स छठे पायदान पर है और वो इस मैच में पूरा जोर लगाना चाहेगा। अब तक उसने 13 मैचों में 6 मैचों में जीत दर्ज की।
ऐसी स्थिति में दोनों टीमों को अपना संयोजन सही रखना होगा। अजिंक्य रहाणे चोटिल होकर बाहर हो गए हैं और उनकी जगह कौन खेलेगा ये इस बार देखना दिलचस्प होगा जबकि लखनऊ को अपने शीर्ष क्रम पर ध्यान देना होगा।
आज ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्सः श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, बाबा इंद्रजीत, नितीश राणा, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्सः केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, पक हूडा, मार्कस स्टोइनिस, मोहसिन खान, आयूष बडोनी, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, दुष्मंथा चमीरा और रवि बिश्नोई।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।