दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2020 के 43वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 12 रनों से शिकस्त दी। पंजाब ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 126 रन बनाए। कम स्कोर होने के बावजूद पंजाब की टीम जीत हासिल करने में सफल रही। पंजाब के गेंदबाजों ने धारदार गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को 19.4 ओवर में 114 रनों पर ऑलआउट कर दिया। एक समय हैदराबाद मैच जीतती दिख रही थी लेकिन क्रिस जॉर्डन और अर्शदीप सिंह ने तीन-तीन विकेट झटककर पंजाब को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया। रोमांचक मुकाबले के बाद पंजाब के कप्तान केएल राहुल और हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने जीत-हार की कहानी अपने-अपने अंदाज में बताई।
'खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं'
मैच जीतने के बाद केएल राहुल ने कहा कि हम इसकी आदत डाल रहे हैं। जीत एक आदत है जो हममें पहले हाफ में नहीं थी। मैं निशब्द हूं। खिलाड़ियों के प्रदर्शन से बेहद खुश हूं। खिलाड़ियों ही नहीं बल्कि सपोर्ट स्टाफ ने भी बेहद काम किया। आप एक खिलाड़ी को दो महीने में ज्यादा नहीं बदल सकते, लेकिन आप उन्हें मानसिक रूप से बेहतर बना सकते हैं। यही कोच कुंबले, एंडी, चार्ल, जोंटी और वसीम ने किया है। मैंने और मनदीप ने पहला ओवर खेला, जिसके बाद हम समझ गए कि यह हाई स्कोरिंग विकेट नहीं है। हम 160 रन के करीब सोच रहे थे। कम स्कोर वाले मैच में 10-15 रन की अहमियत भी पता चलती है। हम बैठकर उन चीजों के बारे में सोचा जो गेंदबाजों को इन परिस्थितियों में मददगार होती हैं। मेहनत का रिटर्न मिलता है तो अच्छा लगता है।
'हमें हार को भूलकर आगे बढ़ना होगा'
वहीं, हार से निराश सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कहा है कि उनकी टीम को यह हार भूल आगे बढ़ना होगा। वॉर्नर ने कहा कि हां, इस तरह की हार चुभती है। हमारे गेंदबाजों ने अच्छा काम किया। हमें जो शुरुआत मिली उसके बाद हम राह भटक गए। निराशाजनक। उन्होंने आगे कहा कि हमें लगा था कि यह विकेट स्पिन होगी इसलिए इस पर खेलना मुश्किल होगा। हमने नई गेंद से अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन शुरुआत में विकेट नहीं ले सके। इस मैच को भूल आगे बढ़ने की जरूरत। हमें अगले मैच में शुरू से शुरुआत करनी है।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।