आईपीएल में केएल राहुल ने वो कर दिखाया जो बड़े से बड़ा दिग्गज नहीं कर पाया 

आईपीएल 2020 में केएल राहुल का धमाकेदार प्रदर्शन जारी है रविवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो उनसे पहले और कोई कोई खिलाड़ी नही कर पाया।

KL Rahul fifty
केएल राहुल (साभार IPL/BCCI)) 
मुख्य बातें
  • केएल राहुल ने रविवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ बनाए 51 गेंद में 77 रन
  • आईपीएल 2020 में राहुल ने खेली लगातार तीसरी अर्धशतकीय पारी
  • वो रविवार को आईपीएल के मौजूदा सीजन में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए

दुबई: किंग्स इलेवन पंजाब की कमान संभाल रहे केएल राहुल का शानदार फॉर्म रविवार को मुंबई इंडियन्स के खिलाफ मुकाबले में भी जारी रहा। मुंबई के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में राहुल ने 51 गेंद में 77 रन की पारी खेली। जीत के लिए 177 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वो आसानी से टीम की नैया पार नहीं लगा पाए। उनकी टीम डबल सुपर ओवर मुकाबलों के बाद जीत का स्वाद चखने में सफल हुई। 

भले ही पंजाब की टीम को संघर्ष करना पड़ा हो लेकिन राहुल के लिए व्यक्तिगत तौर पर आईपीएल 2020 अबतक शानदार रहा है। रविवार को 77 रन की पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसी उपलब्धि हासिल कर ली जो 13 साल के इतिहास में और कोई दिग्गज खिलाड़ी नहीं कर सका। रविवार को राहुल ने जैसे ही अपनी पारी का 52वां रन बनाया वो आईपीएल 2020 में पांच सौ रन के आंकड़े को पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। 

आईपीएल 2020 में मचा रहे हैं धमाल 
आईपीएल 2020 में राहुल 9 मैच की 9 पारियों में 2 बार नाबाद रहते हुए 75 के शानदार औसत और 135.61 के स्ट्राइक रेट से 525 रन बना चुके है। इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और पांच अर्धशतक निकले हैं। उनके बल्ले से निकला शतक(132*) आईपीएल में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ी व्यक्तिगत स्कोर है। 

पंजाब से जुड़कर बदल गई तकदीर 
साल 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद केएल राहुल की तकदीर भी बदल गई है। पंजाब से वो जब से जुड़े हैं हर सीजन में पांच सौ से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। रविवार को आईपीएल इतिहास में लगातार तीन सीजन में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। विराट कोहली, क्रिस गेल, एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा, सुरेश रैना और डेविड वॉर्नर जैसे बल्लेबाजों ने आईपीएल में रनों का अंबार खड़ा किया लेकिन इस तरह की कंसिस्टेंसी वो भी नहीं दिखा सके। 

पिछले तीन सीजन में किया है धमाल 
राहुल ने साल 2018 में पंजाब के लिए 14 मैच में 54.91 की औसत से 659 रन बनाए थे। इसके बाद 2019 में उन्होंने 53.90 के औसत से 14 मैतच में 593 रन बनाए थे। वहीं इस बार केवल 9 मैच में राहुल के 525 रन हो गए हैं। तीनों ही साल राहुल का औसत 50 से अधिक का रहा है। इससे पहले आरसीबी के लिए खेलते हुए चार सीजन में राहुल 39 मैच में 21.96 के मामूली औसत से केवल 725 रन बना सके थे। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर