नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली के बाद भारतीय क्रिकेट टीम केएल राहुल कप्तानी के आदर्श दावेदार हैं। विराट कोहली ने 2014/15 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया की टेस्ट कप्तानी हासिल की और 2017 में वनडे व टी20 इंटरनेशनल कप्तान बने। इसके बाद कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने खूब सफलता का स्वाद चखा और आंकड़ों के लिहाज से वो सबसे सफल टेस्ट कप्तान बने।
हालांकि, चोपड़ा का मानना है कि एक समय के बाद विराट कोहली के बाहर जाने का समय आएगा और तब उन्हें सोचना होगा कि मशाल किसको सौंपकर जाएं। चोपड़ा के मुताबिक 2014 में एमएस धोनी के विदाई मैच में डेब्यू करने वाले केएल राहुल कोहली के बाद कप्तानी के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हैं।
चोपड़ा ने अपने फेसबुक पेज पर एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे उम्मीद है कि केएल राहुल की कप्तानी अच्छी हो। असल में हमें उनकी कप्तानी का तरीका पता चल जाएगा कि वह किस तरह की रणनीति का उपयोग करते हैं। अगर हम कोहली और रोहित को देखें तो दोनों एक ही उम्र के हैं और एक समय आपको शायद महसूस हो सकता है कि ये कप्तानी के लिए अब उपयुक्त नहीं।'
इस बार राहुल पर सभी की नजरें होंगी क्योंकि वो पहली बार टीम की कमान संभालने जा रहे हैं। चोपड़ा ने कहा, 'इस आईपीएल में हमें समझ आ जाएगा कि राहुल बतौर कप्तान कैसे हैं। मगर मेरा मानना है कि उन्हें इतने सालों में जिस तरह बढ़ते देखा है, मुझे एहसास होता है कि वो बेहतर कप्तान साबित हो सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।