नई दिल्ली। गुरुवार रात डिफेंडिंग चैंपियन व आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस ने जीत की राह पर वापसी की। मुंबई ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराकर एक बार फिर अपना दम दिखाया। मैच में रोहित शर्मा (70 रन), जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या जैसे कई भारतीय खिलाड़ियों ने अहम योगदान दिया लेकिन जीत के असल हीरो बने मुंबई इंडियंस के सबसे पुराने विदेशी खिलाड़ी, कैरेबियाई स्टार कीरोन पोलार्ड। जितना दिलचस्प उनका प्रदर्शन रहा, उतना ही खास उनका बयान।
मुंबई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ इस मैच में हार्दिक पांड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जोड़े जिसके दम पर मुंबई की टीम 191 रन का स्कोर खड़ा कर पाई। पोलार्ड ने महज 20 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें 4 छक्के और तीन चौके शामिल थे। पोलार्ड के मनोबल का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैच के बाद उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है।
पोलार्ड ने कहा, ‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं। आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई। हमें पता है कि आखिरी चार ओवर में कुछ भी संभव है।’
पंजाब के कप्तान ने स्वीकार की अपनी ये कमी
उधर, किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा। उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ‘मैं ये नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है। हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे। इस मैच में हमने कुछ गलतियां की।'
आगे वापसी की उम्मीदें करते हुए राहुल ने कहा, 'उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे। एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक ऑलराउंडर जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। हम कोचों के साथ मिलकर इसे तय करेंगे।’ किंग्स इलेवन पंजाब की मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके मुख्य कोच अनिल कुंबले को कुछ खास रणनीति तैयार करनी होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।