नई दिल्ली: कुछ चीजें ऐसी होती हैं जिनको लेकर आप उदास होते हैं, वहीं कुछ पल बाद तालियां बजाने पर मजबूर हो जाते हैं। ऐसा ही कुछ सोमवार रात हुआ जब मनदीप सिंह को मैदान पर उतरते देख सबकी आंखें नम थीं। किंग्स इलेवन पंजाब के इस भारतीय बल्लेबाज ने तीन दिन पहले अपने पिता को खोया था। वो कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अहम मैच में अपनी टीम के लिए उतरे और बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। अर्धशतक और जीत के जश्न में पिता को सलाम व याद किया। मैच के बाद इस पारी को पिता को समर्पित कर दिया।
मनदीप सिंह ने सोमवार रात शारजाह में खेले गए इस मैच में 56 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की लाजवाब पारी खेली। वो अंत तक मैदान पर टिके रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन लौटे। मनदीप ने इस पारी को अपने पिता को समर्पित करते हुए कहा कि उनके पिता हमेशा चाहते थे कि वो ‘नॉट आउट’ रहें। मनदीप ने अपना अर्धशतक पूरा होने के बाद नम आंखों से आसमान की ओर देखते हुए चुंबन का इशारा किया।
मैच के बाद मनदीप ने कहा, ‘ये बहुत खास पारी है। मेरे पिता हमेशा कहते थे कि मुझे नॉटआउट रहना चाहिये। ये पारी उनके लिये है। मैं शतक या दोहरा शतक भी बना लूं तो वह पूछते थे कि मैं आउट क्यो हुआ।’ उन्होंने अपनी पारी के बारे में कहा, ‘मेरा काम तेजी से रन बनाने का था लेकिन मैं उसमें सहज नहीं था। मैंने राहुल से कहा कि क्या मैं अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकता हूं और मैच को फिनिश करा दूंगा। उसने मेरा साथ दिया और खुद आक्रामक खेला।’
क्रिस गेल ने भी 29 गेंद में 51 रन बनाये। मनदीप ने कहा, ‘मैने क्रिस से कहा कि उन्हें कभी रिटायर नहीं होना चाहिये। वो यूनिवर्सल बॉस हैं। उनके जैसा कोई नहीं।’ क्रिस गेल और मनदीप सिंह के बीच के बीच दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी हुई। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उन्होंने 2 विकेट खोकर 18.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। पंजाब को 8 विकेट से मिली ये जीत बहुत अहम इसलिए हैं क्योंकि इसके जरिए वो अब टॉप-4 में आ गए हैं। उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं जिसमें 6 मैच जीते हैं और 6 मैच हारे हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।