MI vs KKR: आज होगा रोहित और कार्तिक के धुरंधरों का घमासान, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी बातें

आईपीएल 2020
भाषा
Updated Oct 16, 2020 | 07:39 IST

Today's IPL 2020 fixture 16 October 2020: आज आईपीएल 2020 के 32वें मैच में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स से होगी।

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders
मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स  |  तस्वीर साभार: PTI

अबुधाबी: आक्रामक बल्लेबाजों और डैथ ओवरों में शानदार प्रदर्शन करने वाले गेंदबाजों की मौजूदगी में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को यहां कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होने वाले मैच में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा। मुंबई ने पिछले चार मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है जबकि केकेआर की समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। पिछले मैच में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) से 82 रन से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

मुंबई इंडियन्स के अपने अंतिम एकादश में बदलाव करने की संभावना नहीं है। केकेआर की तरफ से उसके मुख्य स्पिनर सुनील नारायण खेल पाएंगे या नहीं यह बड़ा सवाल है। वेस्टइंडीज के इस स्पिनर की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट की गयी है। वह आरसीबी के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाये थे और केकेआर उनके मामले में जल्द से जल्द समाधान चाहता है।

अगर नारायण फिर से बाहर रहते हैं तो मुंबई की संभावना बढ़ जाएगी। मैच शेख जायद स्टेडियम में होगा। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने इस सत्र में अपने दोनों अर्धशतक इसी मैदान पर लगाये हैं। उन्हें वैसे भी केकेआर के खिलाफ खेलना पसंद है। इन दोनों टीमों के बीच पिछले मैच में रोहित ने 80 रन बनाकर अपनी टीम की 49 रन से जीत में अहम भूमिका निभायी थी।

मुंबई के बल्लेबाज अच्छे फॉर्म में हैं

रोहित (216 रन) के अलावा मुंबई के शीर्ष क्रम के अन्य बल्लेबाज भी अच्छी फार्म में हैं। क्विंटन डिकाक (191 रन) और सूर्यकुमार यादव (223 रन) अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखने की कोशिश करेंगे। इशान किशन (186 रन) ने आरसीबी के खिलाफ 99 रन की पारी खेली थी लेकिन उन्हें अपनी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने की जरूरत है।

हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड के अलावा क्रुणाल पंड्या ने भी ताबड़तोड़ रन बनाने की अपनी क्षमताओं का अच्छा प्रदर्शन पेश किया है। ऐसे में नारायण की गैरमौजूदगी वाले केकेआर के आक्रमण पर वे हावी हो सकते हैं। गेंदबाजी विभाग में भी मुंबई की टीम को कोई परेशानी नहीं है। ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह उन्हें शुरू में ही विकेट दिला रहे हैं जबकि आस्ट्रेलिया के जेम्स पैटिनसन उनका अच्छा साथ दे रहे हैं। स्पिनर राहुल चाहर और क्रुणाल केकेआर के बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने की कोशिश करेंगे।

क्या है कोलकाता नाइट राइडर्स की सबसे बड़ी परेशानी?

केकेआर का सबसे बड़ी परेशानी उसके बल्लेबाजों का निरंतर एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाना है। आंद्रे रसेल की खराब फार्म उसके लिये चिंता का विषय है। रसेल ने अब तक सात मैचों में केवल 71 रन बनाये हैं। कोलकाता के पास भी कई ऐसे बल्लेबाज हैं जो किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ा सकते हैं। इनमें युवा शुभमन गिल, इंग्लैंड के विश्व कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन, नितीश राणा और कप्तान दिनेश कार्तिक प्रमुख हैं लेकिन कुछ मैचों को छोड़कर वे लगातार लंबी पारियां नहीं खेल पाये।

केकेआर के गेंदबाजों ने किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ करीबी अंतर से जीत में अच्छी भूमिका निभायी थी लेकिन आरसीबी के खिलाफ वे प्रभाव नहीं छोड़ पाये। इस मैच में पैट कमिन्स ने 38 और प्रसिद्ध कृष्णा ने 42 रन लुटाये। वे अब पिछले प्रदर्शन को भुलाकर फार्म में लौटना चाहेंगे। यही नहीं केकेआर कुलदीप यादव को तीसरे तेज गेंदबाज के स्थान पर फिर से मौका दे सकता है। उन्हें पिछले तीन मैचों में नहीं उतारा गया था। वह रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के साथ उपयोगी साबित हो सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं

कोलकाता नाइट राइडर्स: दिनेश कार्तिक (कप्तान), इयोन मोर्गन, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, रिंकू सिंह, शुभमन गिल, सिद्धेश लाड, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वारियर, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, क्रिस ग्रीन, एम सिद्धार्थ, सुनील नारायण, निखिल नाइक, टॉम बैंटन।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, क्रिस लिन, धवल कुलकर्णी, दिग्विजय देशमुख, हार्दिक पंड्या, इशान किशन, जेम्स पैटिनसन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, मिशेल मैकलेनगन, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, प्रिंस बलवंत राय, क्विंटन डिकॉक, राहुल चाहर, सौरभ तिवारी, शेरफेन रदरफोर्ड, सूर्यकुमार यादव, ट्रेंट बोल्ट।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट से शुरू होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर