आईपीएल 2021 में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने सीजन में अपना पहला अर्धशतक जड़कर पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के पसीने छुड़ाए। एक तरफ जहां गुरुवार को भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, वहीं आज फैंस को टीम इंडिया के उप-कप्तान की बेहतरीन पारी देखने को मिल गई।
इस मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की तरफ से ओपनिंग करने उतरे क्विंटन डी कॉक सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हो गए जबकि इशान किशन भी 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने मोर्चा संभाला।
रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों पर अपना 40वां आईपीएल अर्धशतक पूरा किया। वो मोहम्मद शमी के 18वें ओवर में कैच आउट हुए। रोहित ने अपनी इस पारी में 52 गेंदों का सामना करते हुए 63 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 2 छक्के और 5 चौके शामिल रहे।
इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव (33) के साथ तीसरे विकेट के लिए 79 रनों की साझेदारी भी की लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद किसी भी बल्लेबाज ने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और मुंबई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी।
शिखर धवन को पीछे छोड़ा
आईपीएल करियर में ये रोहित शर्मा का ये 40वां अर्धशतक था, इसके साथ ही उन्होंने अपने 205वें आईपीएल मैच में 5431 रन पूरे कर लिए हैं। आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों में रोहित शर्मा ने अब शिखर धवन को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया है। शिखर धवन ने अब तक 5428 रन बनाए हैं। दोनों खिलाड़ियों के बीच मामूला फर्क है, ऐसे में ये रेस आगे भी जारी रह सकती है।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 खिलाड़ी
1. विराट कोहली - 6021 रन
2. सुरेश रैना - 5448 रन
3. रोहित शर्मा - 5431 रन
4. शिखर धवन - 5428 रन
5. डेविड वॉर्नर - 5384 रन
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।