अबुधाबी: एमएस धोनी ने 436 दिन के बाद क्रिकेट मैदान में वापसी की और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले एमएस धोनी ने आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व किया और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच में नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया। एमएस धोनी ने जब किरोन पोलार्ड का कैच लपका तो टी20 क्रिकेट इतिहास में अपने 250 शिकार पूरे कर लिए। एमएस धोनी के आसपास कोई नहीं है।
एमएस धोनी टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा शिकार करने वाले विकेटकीपर बन गए हैं। पाकिस्तान के कामरान अकमल 238 शिकार के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। भारत के दिनेश कार्तिक 214 शिकार के साथ जबकि कुमार संगकारा चौथे स्थान पर हैं। बता दें कि टी20 क्रिकेट में अब तक केवल चार विकेटकीपर ही 200 या ज्यादा शिकार कर पाए हैं।
एमएस धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी। सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की और मुंबई को 162/9 के स्कोर पर रोक दिया। इसके बाद अंबाती रायुडू और फाफ डु प्लेसिस के अर्धशतकों की मदद से सीएसके ने चार गेंदें शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया। एमएस धोनी के लिए यह मैच विशेष रहा। उन्होंने आईपीएल में बतौर कप्तान 100वीं जीत दर्ज की और कैच का भी शतक पूरा किया।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।