भोपाल: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद महेंद्र सिंह धोनी रांची में मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में पाए जाने वाले कड़कनाथ के मुर्गे की फार्मिग करते नजर आए तो अचरज नहीं होना चाहिए, क्योंकि उन्होंने दो हजार चूजे खरीदने का ऑर्डर झाबुआ के आदिवासी किसान को दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, महेंद्र सिंह धोनी अपने गृहनगर रांची में कड़कनाथ के मुर्गो की खेती करने का मन बनाया है। धोनी ने यह चूजे खरीदने के लिए झाबुआ के आदिवासी किसान विनोद मेंड़ा को अग्रिम भुगतान के साथ दो हजार चूजे 15 दिसंबर तक रांची भेजने का ऑर्डर दिया है।
झाबुआ के कड़कनाथ मुर्गा अनुसंधान केंद्र के निदेशक डॉ. आईएस तोमर ने संवाददाताओं को बताया है कि धोनी ने अपने मित्रों के जरिए संपर्क साधा था, लेकिन केंद्र में समय पर चूजे नहीं थे, इसलिए उन्हें झाबुआ के थांदला के आदिवासी किसान से संपर्क करने को कहा गया, जो कड़कनाथ मुर्गे की फार्मिग करते हैं।
ज्ञात हो कि कड़कनाथ मुर्गा मध्यप्रदेश के झाबुआ की पहचान है और भारत सरकार से कड़कनाथ को जीआई टैग भी मिल चुका है। यह मुर्गा काले रंग का, काले खून, काले हड्डी और काले मांस के साथ लजीज स्वाद के लिए पहचाना जाता है। यह मुर्गा फैट और कोलेस्ट्रोल-फ्री भी होता है।
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी के बारे में कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2020 उनका आखिरी टूर्नामेंट होगा। हालांकि, चेन्नई सुपरकिंग्स के आखिरी लीग मैच में एमएस धोनी ने दो शब्दों से बयां कर दिया कि वह अगले साल भी इस फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे। सीएसके के आखिरी लीग मैच में कमेंटेटर ने धोनी से पूछा था कि क्या येलो जर्सी में ये आपका आखिरी मुकाबला है, जिस पर एमएस ने कहा कि डेफिनेटली नॉट (बिलकुल नहीं)।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।