नई दिल्ली: एमएस धोनी के साधु अवतार पर बने रहस्य का खुलासा रविवार को हो गया जब आईपीएल के प्रसारणकर्ता चैनल स्टार स्पोर्ट्स ने एक विज्ञापन जारी किया। इस विज्ञापन में नजर आ रहा है कि एमएस धोनी स्टूडेंट्स के गुरु बने हुए हैं, जो आईपीएल का नया मंत्र सिखा रहे हैं। बता दें कि धोनी आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का नेतृत्व करते हुए नजर आएंगे।
विज्ञापन में नजर आ रहा है कि स्टूडेंट्स जानना चाह रहे हैं कि रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस आईपीएल खिताब जीतने की हैट्रिक बना पाएंगे? इस पर धोनी ये कहकर विज्ञापन का अंत करते हैं कि किसका मंत्र काम आएगा ये तो...। बता दें कि एमएस धोनी का साधु अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे थे कि एमएस धोनी क्या करने वाले हैं।
याद हो कि एमएस धोनी ने 15 अगस्त 2020 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। इसके बाद आईपीएल 2020 को उनका आखिरी सीजन माना जा रहा था, लेकिन धोनी ने सीएसके के आखिरी लीग चरण मैच में स्पष्ट कर दिया था कि वह आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का प्रतिनिधित्व करेंगे। धोनी कुछ समय पहले ही चेन्नई पहुंचे हैं और नेट्स पर जमकर पसीना बहा रहे हैं। धोनी के अलावा अंबाती रायुडू, रुतुराज गायकवाड़ और अन्य खिलाड़ी शिविर में पहुंच गए हैं। सीएसके के उप-कप्तान सुरेश रैना के जल्द ही कैंप से जुड़ने की उम्मीद है।
बता दें कि आईपीएल-14 की शुरूआत 9 अप्रैल को होगी और इसका फाइनल मुकाबला 30 मई को खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट 6 स्थानों पर आयोजित होगा। प्रत्येक टीम 4 स्थानों पर मुकाबले खेलेगी और किसी टीम को इस बार होम एडवांटेज नहीं मिलेगा। आईपीएल 2021 में कुल 11 डबल हेडर्स मैच होंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।