नई दिल्ली: एमएस धोनी की आईपीएल में वापसी कप्तानी के रूप में शानदार हुई। अपने फैसलों के बल पर धोनी ने चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से मात दी। अब एमएस धोनी मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच खेलने की तैयारियों में जुटे हैं और तीन नए कीर्तिमान उनका इंतजार कर रहे हैं।
एमएस धोनी आईपीएल इतिहास के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने तीन खिताब जीते हैं। हालांकि, सिर्फ अपनी लीडरशिप के बल पर ही 39 साल के धोनी ने सीएसके को टी20 लीग की सबसे सफल फ्रेंचाइजी में से एक नहीं बनाया। धोनी ने विकेटकीपर और बल्लेबाज के रूप में कई कीर्तिमान रचे, जो सीएसके की कामयाबी का बड़ा हिस्सा रहा।
जब एमएस धोनी मंगलवार को स्टीव स्मिथ के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान संभालेंगे तो उनकी नजरें इन तीन रिकॉर्ड्स को अपने नाम करने की होगी। चलिए नजर डालते हैं इन पर।
एमएस धोनी ने अब तक 191 आईपीएल मैच खेले, जिसमें 42.21 की औसत से 4432 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 84 रन रहा। धोनी ने 23 अर्धशतक जमाए और उनका स्ट्राइक रेट 137.77 का रहा। एमएस धोनी ने 437 दिनों के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की। उन्होंने 2019 विश्व कप के सेमीफाइनल के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेला था। धोनी ने आईपीएल से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।