नई दिल्ली: आईसीसी की तीनों ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान एमएस धोनी असली जिंदगी में जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति हैं। जहां खेल के अन्य दिग्गज नाम लॉकडाउन के दौरान एंडोर्समेंट करार और कई चैट शो में नजर आए, वहीं पूर्व कप्तान ने रांची के अपने फार्महाउस में परिवार के साथ सुकून के पल बिताए। एमएस धोनी की झलक उनकी पत्नी साक्षी धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिये देखने को मिल जाती थी।
एमएस धोनी के कंधों पर भारतीय क्रिकेट टीम की जिम्मेदारी थी, जिसकी वजह से फोन पर उनसे संपर्क नहीं हो पाता था। इस बात की जानकारी कई पूर्व व साथी क्रिकेटर दे चुके हैं। इसी मामले में बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आरपी सिंह ने मजेदार खुलासा किया है। आरपी सिंह अपने खेलने वाले दिनों में एमएस धोनी के सबसे करीबी दोस्तों में से एक रहे हैं। सिंह ने कहा कि एक बार पूर्व कप्तान ने उन्हें वादा किया था कि एक बार वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे तो फिर आधी रिंग में ही फोन उठा लेंगे।
आरपी सिंह ने क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में कहा, 'एमएस धोनी जमीन से जुड़े और बेहद शांत व्यक्ति हैं। हम शिकायत करते थे कि आप कभी हमारे फोन कॉल का जवाब नहीं देते। एक बार उन्होंने मुनाफ पटेल और मुझे कहा था कि जब वह संन्यास ले लेंगे तो फिर आधी रिंग में ही फोन उठा लेंगे। अब हम देखेंगे कि उन्होंने वाकई संन्यास लिया कि नहीं। हमने उनके अतिरिक्त भुगतान का काफी फायदा उठाया, जिसकी कप्तानों को आदत हो जाती है। अगर सही बात बताउं तो मैदान पर जो क्रिकेटर्स की बातचीत होती है, उससे अलग मैदान से बाहर बातें नहीं होती। हम मैच और खिलाड़ियों की बातें करते हैं और उनके साथ इसमें काफी मजा आता है।'
सीएसके के कप्तान के स्वर्णिम करियर के बारे में बात करते हुए आरपी सिंह ने कहा, 'अगर आप खेल के इतिहास की बात करेंगे तो आपको धोनी जैसा दूसरा खिलाड़ी मिलना मुश्किल है। उन्होंने अलग-अलग क्रम पर बल्लेबाजी करके भारत को बहुत मैच जिताए हैं। हम बेवन और अन्य की बात करते हैं, लेकिन एमएस धोनी एकदम जुदा हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।