आईपीएल 2021 में शारजाह के मैदान पर खेले गए मैच में गुरुवार रात चेन्नई सुपर किंग्स ने एक शानदार जीत दर्ज की। उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी और अब वे आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। चेन्नई सुपर किंग्स अंक तालिका में 11 मैचों में 9 जीत के बाद 18 अंक लेकर शीर्ष पर है। जीत के बाद कप्तान एम एस धोनी के चेहरे पर भी खुशी साफ दिखाई दी। उन्होंने अपने ही अंदाज में बयान देकर हुंकार भरी।
गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने 11वीं बार इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्लेऑफ में जगह बना ली है। लेकिन कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का मानना है कि इस बार का प्रदर्शन अधिक मायने रखता है क्योंकि पिछले साल टीम पहली बार इस मुकाम पर पहुंचने में नाकाम रही थी।
IPL 2021: चेन्नई-हैदराबाद मुकाबले का पूरा स्कोरकार्ड यहां क्लिक करके देखें
एम एस धोनी ने हैदराबाद के खिलाफ मिल जीत और प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद कहा, ‘‘ये (प्लेऑफ में पहुंचना) बहुत मायने रखता है क्योंकि पिछली बार मैच के बाद मैंने कहा था कि हम मजबूत वापसी करना चाहते हैं। हमें उससे सबक मिला था। खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ को पूरा श्रेय जाता है।’’ सनराइजर्स पर जीत का श्रेय उन्होंने गेंदबाजों को दिया जिन्होंने विरोधी टीम को सात विकेट पर 134 रन ही बनाने दिये।
यहां देखिए आईपीएल 2021 की पूरी अंक तालिका, कौन-कौन है शीर्ष-4 के अंदर
धोनी ने कहा, ‘‘यह ऐसा विकेट नहीं था जिस पर गेंद अधिक टर्न ले रही हो या रुककर आ रही हो। गेंदबाजों ने अपनी गति और लेंथ में अच्छी तरह से बदलाव किया। मैच से पहले मैंने यही बात की थी और उन्होंने रणनीति पर अच्छी तरह से अमल किया।’’ धोनी के बयान से साफ नजर आया कि वो जो रणनीति बना रहे हैं, टीम उस पर अमल करते हुए सही नतीजे भी दे रही है। यानी आने वाले मैचों में भी वो प्रबल दावेदार के रूप में मैदान पर उतरेंगे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।