नई दिल्लीः चेन्नई सुपर किंग्स के साथ सब कुछ वैसा ही हो रहा है जैसा कि आईपीएल 2010 में हुआ था। दस साल बाद उनकी टीम शुरुआती सात मैचों में से सात मुकाबले गंवाने के बाद वापसी करती दिख रही है। सोमवार को चेन्नई ने करो या मरो के मुकाबले में हैदराबाद को 20 रन से हराया और अपनी उम्मीदें बरकरार रखीं। अब वे छह अंकों के साथ अंक तालिका में छठे पायदान पर आ गए हैं। मैच के बाद जब धोनी से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ कर दिया कि उन्हें अंक तालिका की फिक्र नहीं है और इसको वो तवज्जो नहीं देते।
कप्तान धोनी ने हैदराबाद पर मिली जीत के बाद कहा कि ये मुकाबला अच्छा रहा और अंत में दो अंक ही मायने रखते हैं। धोनी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि मायने ये रखता है कि आपको दो अंक मिले। आज हमने अच्छा किया, ये एक मैच था जो ‘परफेक्ट’ के करीब था। एक दो ओवर थोड़े बेहतर हो सकते थे लेकिन यह मैच अच्छा रहा। हम काफी सुधार कर सकते हैं, लेकिन हम अभी ठीक हैं।'
धोनी ने अंक तालिका के बारे में बात करते हुए कहा, 'आप मैच जीतते रहो तो अंक तालिका भी ठीक हो जायेगी। अंक तालिका को देखने का कोई मतलब नहीं, लेकिन हम फिर देखेंगे कि हम किसमें सुधार कर सकते हैं। अहम ये है कि किसी भी चीज को छुपाओ नहीं क्योंकि आपने मैच जीता है।’
माही ने आगे कहा, ‘मैं आमतौर पर पहले छह ओवर के हिसाब से स्कोर का आकलन करता हूं। काफी कुछ तेज गेंदबाजों पर निर्भर था। हमें रणनीति के अच्छी तरह से कार्यान्वयन की जरूरत थी और उन्होंने ऐसा किया।’
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 167 रन बनाए थे। जवाब में उतरी हैदराबाद की टीम पूरी तरह से लड़खड़ाती दिखी जिसका पूरा श्रेय चेन्नई के गेंदबाजों को गया। धोनी के गेंदबाजों ने हैदराबाद को 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बनाने दिए। चेन्नई की तरफ से ड्वेन ब्रावो और कर्ण शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। वहीं सैम कुरन, रवींद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर ने 1-1 विकेट लिया।
मुकाबले में 10 गेंदों पर नाबाद 25 रनों की पारी खेलने के अलावा जॉनी बेयरस्टो का अहम विकेट लेना व दो कैच लपकने के लिए 'मैन ऑफ द मैच' रविंद्र जडेजा को चुना गया। मैच के बाद जडेजा ने कहा, ‘मैं खुश हूं, जब टीम दबाव में होती है और आप गेंद और बल्ले से प्रदर्शन करते हो तो आप खुशी महसूस करते हो।’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।