नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 शुरू होने में अभी एक महीने से ज्यादा समय बचा है, लेकिन फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों ने आगामी सीजन को सफल बनाने के लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। आईपीएल की वापसी के साथ-साथ एमएस धोनी भी मैदान पर लौटेंगे और भारतीय टीम में उनके उत्तराधिकारी बनने की कोशिशों में जुटे रिषभ पंत, संजू सैमसन व केएल राहुल भी अपना जलवा बिखेरने की कोशिश करेंगे।
क्रिकेट फैंस को आईपीएल-13 के लौटने का बेसब्री से इंतजार है, जो भारतीय क्रिकेट में पिछले पांच महीने के सूखे को खत्म करेगी। मगर टी20 लीग अपने साथ कुछ खिलाड़ियों के बीच की प्रतिद्वंद्विता भी साथ लाएगी, जैसे धोनी नाम पंत, पंत बनाम राहुल, सैमसन बनाम पंत, सैमसन बनाम धोनी आदि। पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया के विकेटकीपर के स्थिति पर अपने विचार प्रकट किए और स्वीकार किया कि भारत में होने वाले 2021 टी20 विश्व कप से पहले इन खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने के लिए दो आईपीएल सीजन होंगे।
संजय मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर कहा, 'आखिरी बार हमने जो भारतीय टी20 टीम देखी थी, उसे चुनने का एक तरीका था। मगर अब अगले टी20 विश्व कप से पहले कम से कम दो आईपीएल होंगे। तो आपको इस दौरान कई खिलाड़ियों के प्रदर्शन देखने को मिलेंगे और खेल के तरीके में कुछ बदलाव भी देखने को मिल सकता है। वो लोग, जो समझते हैं कि टीम इंडिया में उनकी जगह स्थापित हो चुकी है, उन्हें चुनौती मिलेगी। केएल राहुल जैसे लोगों का खेल देखना रोचक होगा, जिन्होंने इस पल अपनी जगह पक्की कर रखी है।'
एमएस धोनी के भविष्य और रिषभ पंत के इंटरनेशनल क्रिकेट में असफल होने को लेकर कई बातें हो रही हैं। पंत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट के पीछे सफल नहीं हुए। अब 2021 टी20 विश्व कप अक्टूबर-नवंबर में होना है। ऐसे में मांजरेकर का मानना है कि पंत और सैमसन जैसे खिलाड़ियों पर नजर रहेगी कि इतने समय में इन लोगों ने क्या सुधार किया है ताकि प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी जगह बरकरार रख सके।
मांजरेकर के मुताबिक 12 महीने या उससे पहले पंत और सैमसन को वह मौका मिला था। उन्होंने कहा, 'आखिरकार निरंतरता और मैच विजयी प्रदर्शन महत्वपूर्ण हैं। अब बहुत ज्यादा क्रिकेट होता है और लोग बल्लेबाजी क्रम के लिए शोर मचाते हैं। अब एक और बड़ा आईपीएल है और सभी उनसे निरंतर बेहतर प्रदर्शन की मांग करेंगे। एक पारी में अच्छा खेलने के बाद 3-4 पारियों में फ्लॉप होना नहीं चलेगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।