अबुधाबी: आईपीएल 2020 में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसे चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 162 रन का स्कोर खड़ा कर सकी। ऐसे में जीत के लिए मिले 163 रन के लक्ष्य को चेन्नई ने अंबाती रायुडु(71) और फॉफ डुप्लेसी( 58*) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 4 गेंद और 5 विकेट रहते हासिल कर लिया।
मुंबई के पास है वापसी का हुनर
इस जीत के साथ ही चेन्नई का मुंबई के खिलाफ चल रहा हार का सिलसिला थम गया। मुंबई के खिलाफ लगातार पांच मैच हारने के बाद चेन्नई को पहली जीत मिली है। लेकिन मुंबई इंडियन्स की टीम एक बार फिर आईपीएल में अपना ओपनिंग मैच जीतने में असफल रही। लगातार 8वें साल मुंबई ने अपना पहला मैच गंवा दिया। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एक बयान देकर मुंबई के प्रशंसकों का दिल रख लिया।
शरुआत में कॉम्बिनेशन तलाशती है मुंबई
गावस्कर से जब मैच के बाद ये पूछा गया कि लगातार आठवीं बार मुंबई की टीम अपना पहला मैच हार गई है तो उन्होंने कहा, भले ही मुंबई की टीम ने मैच गंवा दिया है लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में वापसी करना आता है। पिछले सात सीजन में इसी तरह शुरुआत करके मुंबई ने चार बार खिताब अपने नाम किए हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।