दुबई: साल 2019 के आईपीएल फाइनल में अपनी धमाकेदार गेंदबाजी के बल पर मुंबई इंडियन्स को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 1 रन के अंतर से जीत दिलाने वाले लसिथ मलिंगा इस बार टीम के साथ नहीं होंगे। मलिंगा ने बुधवार को व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2020 से अपना नाम वापस ले लिया। ऐसे में मुंबई ने कंगारू गेंदबाज जेम्स पैटिन्सन को मलिंगा की जगह टीम में शामिल किया है।
इतिहास गवाह है कि सलिथ मलिंगा की गैरमौजूदगी का टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन्स के ओवरऑल प्रदर्शन पर असर पड़ता है। 12 साल के इतिहास में जब जब मलिंगा उपलब्ध नहीं रहे हैं टीम को नुकसान उठान पड़ा है। पिछले सात सीजन में मुंबई इंडियन्स ने चार बार खिताब अपने नाम किया। 2013, 2015, 2017 और 2019 में मुंबई ने खिताब जीता। इन चारों ही बार मलिंगा टीम के साथ थे। मलिंगा साल 2008, 2016 और 2018 में टीम के साथ नहीं थे। आश्चर्यजनक रूप से तीनों ही बार मुंबई को सीजन का अंत पांचवें स्थान पर रहते हुए करना पड़ा।
साल 2013 में खिताब जीतने के बाद साल 2014 में मुंबई की टीम मलिंगा की मौजूदगी में टॉप 4 में अपना अभियान खत्म कर सकी थी। लेकिन 2015 में खिताबी जीत के बाद 2016 में मलिंगा के बगैर वो पांचवें स्थान पर रही। साल 2017 में खिताबी जीत के बाद 2018 में मुंबई को मलिंगा के बगैर पांचवें स्थान से संतोष करना पड़ा। वहीं 2019 में मलिंगा की वापसी होते ही मुंबई की टीम एक बार फिर चैंपियन बन गई। इस हिसाब से यूएई में मुंबई इंडियन्स के लिए मलिंगा के बगैर खिताब जीत पाना मुश्किल ही नजर आ रहा है।
आईपीएल में ऐसा रहा है मलिंगा का प्रदर्शन
मलिंगा आईपीएल इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं। मलिंगा ने साल 2009 से 2019 तक आईपीएल के 9 सीजन में कुल 122 मैच खेले और इस दौरान 19.80 के शानदार औसत से कुल 170 विकेट हासिल किए हैं। मुंबई की खिताबी जीत में भी मलिंगा की अहम भूमिका रही साल 2013 में उन्होंने 20, 2015 में 24, 2017 में 11 और 2019 में 16 विकेट हासिल किए थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।