मुंबई: मुंबई इंडियंस को सोमवार को आईपीएल 2022 के 56वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के हाथों 52 रन की करारी शिकस्त सहनी पड़ी। नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 165/9 का स्कोर बनाया। जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम 17.3 ओवर में 113 रन पर ढेर हो गई।
मुंबई इंडियंस की हार का ठीकरा कप्तान रोहित शर्मा ने अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा है। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, 'हम इस तरह की पिच पर किसी भी दिन ऐसे लक्ष्य का पीछा कर सकते थे। पारी के दूसरे हाफ में जिस तरह चीजें हुई, वो गेंदबाजी ईकाई का शानदार प्रयास था। बुमराह आज विशेष थे। मगर मैं हमारे बल्लेबाजी करने के तरीके से निराश हूं। मुझे लगा कि यह इस पिच पर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है, लेकिन हमारी बल्लेबाजी खराब रही।'
रोहित शर्मा ने आगे कहा, 'हम इस मैदान पर मौजूदा सीजन में अपना चौथा मैच खेल रहे हैं तो हमें पता था कि इस तरह की पिच से क्या अपेक्षा कर सकते हैं। कुछ गेंदें इधर-उधर हुई, लेकिन ऐसा होता है। हम जानते थे कि तेज गेंदबाजों को यहां मदद मिलेगी, लेकिन हमने अच्छी बल्लेबाजी नहीं की। हमने साझेदारियां नहीं की, जिसकी आज हमारी टीम में स्पष्ट कमी दिखाई दी। कोलकाता ने शुरूआती 10 ओवरों में कमाल की बल्लेबाजी की थी।'
मुंबई इंडियंस के कप्तान ने आगे कहा, 'मेरे ख्याल से केकेआर ने 10 ओवर में 100 रन बना दिए थे, लेकिन फिर हमने जिस तरह वापसी की, वो शानदार थी। बुमराह विशेष थे। उनका प्रयास बेहतरीन रहा। बल्लेबाजों ने हमें निराश किया। यही आज की हमारे लिए कहानी है। दोनों विभागों से निरंतर प्रदर्शन की उम्मीद की कमी दिखी। हमने आज अच्छा प्रदर्शन नहीं किया।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।