IPL 2020: आईपीएल 2020 का आगाज 19 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है। इस ऐलान के साथ ही सबकी नजरें साल 2014 में यूएई में आयोजित आईपीएल सीजन-7 के शुरुआती 20 मैचों की ओर मुड़ गईं। कुछ टीमें अपने उस दौर के प्रदर्शन को बार-बार याद करना चाहती हैं लेकिन 2019 की चैंपियन मुंबई इंडियन्स ऐसा बिलकुल भी नहीं करना चाहेगी। उनके उन पांच मैचों के आंकड़े बेहद चौंकाने वाले हैं।
साल 2014 में मुंबई इंडियन्स का यूएई में मुंबई इंडियन्स का प्रदर्शन बुरा सपना साबित हुआ था। वहां खेले पांच मैच में से मुंबई की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई थी। इसी प्रदर्शन के कारण उसे यूएई जाने से डर लग रहा होगा। चार बार की आईपीएल चैंपियन जहां एक भी मैच नहीं जीत सकी थी वहीं आईपीएल इतिहास में सबसे कम जीत प्रतिशत के मामले में दूसरे नंबर पर काबिज किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने यूएई में एक भी मैच नहीं गंवाया था।
हालांकि इसके बाद जब आईपीएल की यूएई से घर वापसी हुई मुंबई की टीम का खेल जैसे पूरी तरह बदल गया और उसने अगले 9 मैचों में से 7 में जीत दर्ज करके प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली। ऐसे में मुंबई को एक बार फिर यूएई का रुख करने में डर सता रहा होगा। लेकिन मुंबई की टीम चैंपियन की तरह अपनी पिछली हार से सबक सीखकर ही इस बार मैदान में उतरेगी।
बनाम रिजल्ट
केकेआर 41 रन से हार
आरसीबी 7 विकेट से हार
सीएसके 7 विकेट से हार
दिल्ली 6 विकेट से हार
हैदराबाद 15 रन से हार
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।