नई दिल्लीः आईपीएल 2020 में रोज कुछ ना कुछ रोमांचक होता रहता है। गुरुवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ जिसने कई चीजों में फेरबदल कर दिया। दुबई में चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में धोनी सेना ने अंतिम गेंद पर जीत दर्ज की। इस जीत से चेन्नई को कोई फायदा तो नहीं हुआ लेकिन हां उन्होंने कोलकाता का खेल बिगाड़ दिया और मुंबई इंडियंस के फैंस व खिलाड़ियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।
मैच में कोलकाता ने चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया था। चेन्नई की टीम को अंतिम दो गेंदों पर 7 रन चाहिए थे और रविंन्द्र जडेजा ने दो छक्के जड़कर अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। इस जीत के बाद चेन्नई अब भी अंक तालिका में अंतिम स्थान पर है और प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी है। लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के आगे जाने की उम्मीदों को उन्होंने करारा झटका दे दिया।
जबकि मुंबई इंडियंस अब आधिकारिक तौर पर प्लेऑफ में पहुंच गई है। कोलकाता को अगर अब प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसको अपने बचे मैच जीतने के अलावा बाकी टीमों की गणित पर भी निर्भर रहना होगा, उसमें भी कुछ करिश्मा होगा तब।
ऑरेंज कैप (अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज)
1. केएल राहुल (किंग्स इलेवन पंजाब) - 12 मैच में 595 रन (ऑरेंज कैप)
2. शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स) - 12 मैच में 471 रन
3. डेविड वॉर्नर (सनराइजर्स हैदराबाद) - 12 मैच में 436 रन
4. विराट कोहली (बैंगलोर) - 12 मैच में 424 रन
5. देवदत्त पडिक्कल (बैंगलोर) - 12 मैच में 417 रन
1. कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स) 12 मैच में 23 विकेट (पर्पल कैप)
2. जसप्रीत बुमराह (मुंबई) - 12 मैच में 20 विकेट
3. मोहम्मद शमी (पंजाब) - 12 मैच में 20 विकेट.
4. युजवेंद्र चहल (बैंगलोर) - 12 मैच में 18 विकेट
5. राशिद खान (हैदराबाद) - 12 मैच में 17 विकेट
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।