अबुधाबी: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को रविवार को आईपीएल 2020 के 44वें मैच में जोरदार झटका लगा जब उसके प्रमुख तेज गेंदबाज नवदीप सैनी चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। चेन्नई सुपरकिंग्स की पारी के 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर नवदीप सैनी को दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी और वो तभी मैदान से बाहर चले गए। आरसीबी के फिजियो ने कहा कि उन्हें भरोसा नहीं है कि सैनी कब वापसी करेंगे।
आरसीबी के फिजियो इवान स्पीचली ने कहा, 'नवदीप सैनी को आखिरी गेंद पर चोट लगी। उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी। वहां उनका हाथ थोड़ा कट गया थ। अच्छी बात यह है कि हमारे पास बेहतर हाथ का सर्जन है, जिसने इसे अच्छे से स्टीच कर दिया। तो हमें रात में निगरानी रखकर इस बारे में पता करना होगा कि तेज गेंदबाज अगले मैच के लिए तैयार है या नहीं।'
उन्होंने आगे कहा, 'चार-पांच साल पहले विराट कोहली को कोलकाता में इसी तरह की चोट लगी थी। हमने खून रोका और हमारे वाले प्लास्टिक सर्जन ने उसमें टांके लगाए। अगले मैच में विराट कोहली ने शतक जमाया था। दुर्भाग्यवश आप दो चोटों की तुलना नहीं कर सकते। कुछ लोग इसका प्रबंध कर लेते हैं और कुछ नहीं।'
फिजियो ने कहा, 'नवदीप सैनी की समस्या यह है कि वह जिस हाथ से गेंदबाजी करते हैं, उसी हाथ में उन्हें चोट लगी है। इससे उन पर दबाव बढ़ गया है और इसलिए मैं नहीं बता सकता कि वह कब वापसी कर सकते हैं। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह अगले मैच सहित टूर्नामेंट के शेष सभी मैचों में खेले।'
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में आरसीबी ने 145 रन बनाए। जवाब में सीएसके ने 18.4 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। चेन्नई के लिए सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (नाबाद 65) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। आरसीबी की टीम इस समय 11 मैचों में 14 अंकों के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। आरसीबी का अगला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से बुधवार को अबुधाबी के शेख जायेद स्टेडियम में होगा।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।