सेंट जोंस (एंटीगा): क्रिकेट वेस्टइंडीज ने मंगलवार को निकोलस पूरन को वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम का नया सीमित ओवर कप्तान बनाने की घोषणा कर दी है। निकोलस पूरन अब वनडे और टी20 इंटरनेशनल टीम की कप्तानी करेंगे। किरोन पोलार्ड ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। पता हो कि निकोलस पूरन आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
निकोलस पूरन पिछले साल तक वेस्टइंडीज टीम के उप-कप्तान थे। पूरन की कप्तानी की नियुक्ति में ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और भारत में अगले साल से 50 ओवर वर्ल्ड कप शामिल है। शाई होप को वनडे टीम के उप-कप्तान बनाया गया।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के क्रिकेट निदेशक जिमी एडम्स ने कहा, 'हमारा मानना है कि निकोलस पूरन चुनौती के लिए तैयार है। उसके पास अनुभव है, उसका प्रदर्शन अच्छा रहा और खिलाड़ी उसकी इज्जत करते हैं। चयनकर्ता पैनल का मानना है कि निकोलस पूरन बतौर खिलाड़ी परिपक्व हुए हैं और किरोन पोलार्ड की गैरमौजूदगी में उन्होंने अपनी लीडरशिप से प्रभावित किया है। दुनियाभर में विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग में खेलकर उन्होंने अनुभव हासिल किया और टी20 कप्तानी सौंपने का यह भी एक पहलू है।'
याद दिला दें कि पूरन ने पोलार्ड की गैरमौजूदगी में पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में घरेलू टी20 इंटरनेशनल सीरीज में वेस्टइंडीज टीम की कमान संभाली थी। तब पूरन ने अपनी टीम को सीरीज जीत दिलाई थी। बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में आठ अर्धशतक और एक शतक लगाया है। वो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 अर्धशतक जमा चुके हैं।
वेस्टइंडीज के सीमित ओवर के नियमित कप्तान के रूप में निकोलस पूरन अपनी पहली सीरीज नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलेंगे। 31 मई से एम्स्टीलवीन में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी, जो आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग का हिस्सा होगी।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।