पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मंगलवार को आईपीएल 2021 का तीसरा मैच दुबई में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट का 32वां मैच होगा। दोनों ही टीमें मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी स्थिति को बेहतर बनाने पर ध्यान देंगी।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम इस समय आईपीएल 2021 की अंक तालिका में पांचवें स्थान पर काबिज है। संजू सैमसन के नेतृत्व वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम सात मैचों में तीन जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। वहीं केएल राहुल के नेतृत्व वाली पंजाब किंग्स की टीम 8 मैचों में तीन जीत के साथ आईपीएल 2021 की अंक तालिका में छठे स्थान पर काबिज है।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों की बात करें तो अब तक पंजाब-राजस्थान आईपीएल में 22 बार भिड़े हैं। राजस्थान रॉयल्स का रिकॉर्ड बेहतर है, जिसने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। पंजाब किंग्स की टीम 10 मैचों में जीतने में सफल रही। यूएई में दोनों टीमों के बीच कुल 3 मैच खेले गए हैं, जिसमें से रॉयल्स ने दो जबकि किंग्स ने एक मैच जीता। पंजाब की कोशिश यूएई में अपने रिकॉर्ड को सुधारने की होगी।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का मैच मंगलवार यानी 21 सितंबर को खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। टॉस शाम 7 बजे होगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports 1, Star Sports 2 और Star Sports 3) पर होगा।
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Disney+ Hotstar पर देख सकते हैं। मैच से जुड़ी अहम जानकारियां और लाइव ब्लॉग आप टाइम्स नाउ नवभारत पर हासिल कर सकते हैं।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।