IPL 2022, PBKS vs SRH Team Playing 11 Today Match, Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Prediction: पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आज नवी मुंबई के डीवाय पाटिल स्टेडियम पर आईपीएल 2022 का 28वां मैच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के 6-6 अंक है और आज जीत दर्ज करके दोनों टीमें टॉप-4 में जगह बनाने के लिए जोर लगाएंगी। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम इस समय शानदार फॉर्म में है। उसने शुरूआती दो मैच हारने के बाद जबर्दस्त वापसी और लगातार तीन जीत दर्ज की। पंजाब के खिलाफ वो जीत का चौका लगाने के इरादे से मैदान संभालेगी।
वहीं पंजाब ने पांच में से तीन मैच जीते हैं और उसकी कोशिश ऑरेंज आर्मी के खिलाफ अपनी जीत की लय को बरकरार रखने की होगी। पंजाब के पास कई धाकड़ बल्लेबाज है, लेकिन गेंदबाजी विभाग उसकी चिंता का विषय बना हुआ है। गेंदबाजी में टीम कगिसो रबाडा और राहुल चाहर पर काफी हद तक निर्भर है, जिन्हें अर्शदीप सिंह और वैभव अरोड़ा से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है। ओडीन स्मिथ विकेट तो निकाल रहे हैं, लेकिन वो काफी महंगे साबित होते हुए आए हैं। पंजाब की टीम को चाहिए कि उसके गेंदबाज मैच विजयी प्रदर्शन करे ताकि वो अंक तालिका में अपनी स्थिति सुधार सके।
पंजाब के बल्लेबाजों ने पांच मैचों में चार बार 180 रन का आंकड़ा पार किया और डीवाय पाटिल स्टेडियम की पिच पर वो एक बार फिर हाई स्कोर बनाकर मैच अपने कब्जे में करना चाहेंगे। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है। हालांकि, स्पिन विभाग उसकी चिंता का विषय बना हुआ है। हैदराबाद के बल्लेबाजों ने लय हासिल कर ली है और टीम बड़ा स्कोर बनाने में अब सक्षम नजर आ रही है।
दोनों टीमों के बीच आंकड़ों पर गौर करें तो हैदराबाद का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमों के बीच अब तक आईपीएल में 18 मैच खेले गए हैं, जिसमें से हैदराबाद ने 12 मैच जीते जबकि पंजाब ने 6 में जीत दर्ज की है। दोनों टीमों के बीच पिछले पांच मैचों के परिणाम पर ध्यान दें तो यहां हैदराबाद ने 3-2 की बढ़त बना रखी है। आईपीएल 2021 में दोनों टीमों के बीच दो मैच खेले गए थे और तब दोनों टीमों ने एक-एक मैच जीता था।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर गौर करें तो हैदराबाद को वॉशिंगटन सुंदर के उपयुक्त विकल्प की तलाश होगी जबकि पंजाब में बदलाव की संभावना कम है। आज के मुकाबले में दोनों टीमें इन 11 खिलाड़ियों के साथ मैदान संभाल सकती हैं।
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग 11 - मयंक अग्रवाल (कप्तान), शिखर धवन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, ओडीन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, वैभव अरोड़ा और अर्शदीप सिंह।
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग 11 - अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, मार्को जानसेन, जगदीश सुचित, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।