शर्मनाक हार के बाद पृथ्वी शॉ बोले- 'इस हार को पचाना मुश्किल' और फिर धोनी के बारे में कुछ ऐसा कहा

आईपीएल 2021
भाषा
Updated Oct 11, 2021 | 19:51 IST

MS Dhoni against Delhi Capitals, Prithvi Shaw, CSK vs DC: एम एस धोनी ने आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में जिस तरह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ फिनिशर की भूमिका निभाकर जीत दिलाई, उसको लेकर पृथ्वी शॉ ने भी बयान दिया है।

Prithvi Shaw and MS Dhoni
पृथ्वी शॉ और एम एस धोनी (BCCI/IPL) 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021, पहला क्वालीफायर: चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराया
  • अंतिम ओवरों में धोनी के धमाल से जीती चेन्नई, पृथ्वी शॉ बोले इस हार को पचाना मुश्किल
  • माही के जलवे को देखकर पृथ्वी शॉ ने भी जमकर की दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ

दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की ‘फिनिशिंग (मैच को सफलतापूर्वक खत्म करना)’ क्षमताओं से अभिभूत हैं और खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के महान कप्तान को करीब से देखने का मौका मिला। धोनी ने रविवार को दिल्ली की टीम के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग के क्वालीफायर मुकाबले में मुश्किल परिस्थितियों में छह गेंद में 18 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को फाइनल में पहुंचाया। उनकी इस आक्रामक पारी से चेन्नई सुपर किंग्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की और नौवीं बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही।

मैच के आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत के लिए 13 रन चाहिए थे और टॉम कुरेन गेंदबाजी कर रहे थे। कुरेन ने पहली गेंद में मोईन अली को आउट किया। दूसरी और तीसरी गेंद पर धोनी के बल्ले से चौका निकाला अगली गेंद वाइड, फिर धोनी ने एक और चौका लगाया और टीम फाइनल में पहुंच गयी। साव ने फ्रेंचाइजी से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘‘ एमएस धोनी सबसे हटकर हैं, यह बात सभी जानते हैं। हमने उन्हें कई बार मैच ‘फिनिश (खत्म करते हुए)’ करते हुए देखा है । उनके लिए ऐसा करना या हमारे लिए उन्हें ऐसा करते देखना कोई नयी बात नहीं है। वह जब भी बल्लेबाजी करते है तो निश्चित रूप से एक खतरनाक खिलाड़ी होते है।’’

शॉ ने कहा, ‘‘ मैं वहां मौजूद रहने और एक बल्लेबाज तथा कप्तान के रूप में उन्हें देखने का मौका मिलने को लेकर खुद को भाग्यशाली मानता हूं। उन्होंने मैच को हमारी पहुंच से दूर कर दिया।’’ शॉ (34 गेंद में 60 रन) और कप्तान ऋषभ पंत (35 गेंद में 51 रन) की अर्धशतकीय पारियों से दिल्ली ने पांच विकेट पर 172 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया था लेकिन चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

शॉ ने कहा कि कल (रविवार) रात की हार को पचा पाना उनके लिए मुश्किल है। उन्होंने कहा, ‘‘ फिलहाल हमें एक दूसरे का साथ देना है। चाहे हम जीते या हारे, पूरी टीम हमारे प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेती है। हम कोशिश करेंगे और अगले मैच में और मजबूत होकर वापसी करेंगे। टीम के लिए इस हार को पचा पाना मुश्किल है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास फाइनल में क्वालीफाई करने का एक और मौका होगा और मुझे टीम में सभी पर भरोसा है। मुझे सच में विश्वास है कि हम अगले मैच में कुछ खास कर सकते हैं और फाइनल में जा सकते हैं।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर