मुंबई: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 सीजन से पहले सोमवार को अपने नए कप्तान के नाम की घोषणा कर दी है। पंजाब किंग्स ने मयंक अग्रवाल को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। 2018 से पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे मयंक अग्रवाल ने फ्रेंचाइजी के लिए निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है और पिछले सीजन में राहुल की गैरमौजूदगी में टीम का नेतृत्व भी किया था। याद दिला दें कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2022 मेगा नीलामी से पहले दो खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जिसमें से एक मयंक अग्रवाल थे।
पंजाब किंग्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये मयंक अग्रवाल के कप्तान बनने की घोषणा की। पंजाब किंग्स ने ट्वीट किया, 'ध्यान दें शेर स्क्वाड। हमारे नए कप्तान मयंक अग्रवाल। नए कप्तान के लिए अपनी शुभकामनाएं भेजे।' पंजाब किंग्स ने एक छोटी सी क्लिप भी शेयर की है, जिसमें नए कप्तान मयंक अग्रवाल का संदेश भी बताया गया है। वीडियो के मुताबिक मयंक अग्रवाल ने कहा, 'मैं आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स का नेतृत्व करके सम्मानित और खुशी महसूस करूंगा। चलिए इस बार बुरररााााह करते हैं।'
मयंक अग्रवाल ने कहा, 'मैं 2018 से पंजाब किंग्स के साथ हूं। मैं इस शानदार ईकाई का प्रतिनिधित्व करने में काफी गर्व महसूस करता हूं। मैं आभारी हूं कि मुझे टीम की कमान संभालने का मौका दिया गया। मैं इस जिम्मेदारी को पूरी गंभीरता से निभाऊंगा, लेकिन उसी समय मेरा मानना है कि इस सीजन में पंजाब किंग्स में हमारे पास जो प्रतिभा है, उससे मेरा काम काफी आसान हो जाएगा। हमारे पास कुछ अपार अनुभवी खिलाड़ी हैं और कई प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी हैं, जो मौका पाकर खुद को साबित करना चाहते हैं। हम खिताब जीतने के इरादे से हर बार मैदान संभालेंगे और हमारा लक्ष्य पहली बार खिताब जीतना होगा। मैं टीम प्रबंधन का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर कप्तानी करने का भरोसा जताया।'
पंजाब किंग्स के हेड कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'मयंक अग्रवाल 2018 से फ्रेंचाइजी का प्रमुख भाग रहा है और पिछले दो सालों से लीडरशिप ग्रुप का हिस्सा है। हाल ही में संपन्न नीलामी में हमने कई युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी और कई बेहतरीन अनुभवी खिलाड़ियों को जोड़ा। हम भविष्य के लिए मजबूत नींव रखना चाहते हैं और मयंक उसके ताज होंगे। मयंक कड़ी मेहनत करने वाला, उत्साहित और टीम प्लेयर है। उसमें लीडर के सभी गुण हैं। मेरा ध्यान उनके साथ काम करने पर है और हमारा मानना है कि वो टीम का नेतृत्व सफल अभियान के लिए करेगा।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।