Punjab Kings, IPL 2021 Auction: यहां जाने पंजाब किंग्‍स ने किस-किसको खरीदा, देखिए पूरा स्‍क्‍वाड

Punjab Kings: आईपीएल 2021 नीलामी से कुछ समय पहले अपना आधिकारिक नाम बदलने वाली फ्रेंचाइजी के पास इस साल सबसे बड़ा बजट था। पंजाब ने इस साल 9 खिलाड़‍ियों को रिलीज किया था।

kl rahul, punjab kings
केएल राहुल, पंजाब किंग्‍स 
मुख्य बातें
  • आईपीएल 2021 के लिए पंजाब किंग्‍स का पूरा स्‍क्‍वाड यहां देखें
  • आईपीएल 2021 नीलामी से पहले पंजाब ने 9 खिलाड़‍ियों को रिलीज किया था
  • आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्‍स की कप्‍तानी केएल राहुल करेंगे

चेन्‍नई: पंजाब किंग्‍स की टीम आईपीएल 2021 नीलामी में गुरुवार को सबसे ज्‍यादा रकम लेकर आई थी। पंजाब ने आईपीएल 2021 नीलामी में 9 खिलाड़‍ियों को खरीदा। केएल राहुल के नेतृत्‍व वाली पंजाब किंग्‍स ने ऑस्‍ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जाय रिचर्डसन पर सबसे ज्‍यादा 14 करोड़ रुपए खर्च किए। इसके अलाव पंजाब किंग्‍स ने ऑस्‍ट्रेलिया के अनकैप्‍ड तेज गेंदबाज राइली मेरिडिथ को 8 करोड़ की मोटी रकम पर खरीदा।

दुनिया के नंबर-1 टी20 इंटरनेशनल बल्‍लेबाज डेविड मलान को पंजाब की टीम उनकी बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपए में खरीदने में कामयाब रही। इसके अलावा पंजाब किंग्‍स ने शाहरुख खान को 5.25 करोड़ रुपए की महंगी कीमत पर अपने साथ जोड़ा। पंजाब किंग्‍स ने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर मोइजेस हेनरिक्‍स (4.20 करोड़), जलज सक्‍सेना (30 लाख रुपए), उत्‍कर्ष सिंह (20 लाख), सौरभ कुमार (20 लाख) और फेबियन एलेन (75 लाख) को भी अपने साथ जोड़ा।

इतने खिलाड़‍ियों को खरीदने के बावजूद भी पंजाब किंग्‍स के पर्स में 18.80 करोड़ रुपए बचे हैं। आईपीएल 2020 में पंजाब की टीम छठे स्‍थान पर थी। पंजाब ने 2014 के बाद से प्‍लेऑफ के लिए क्‍वालीफाई नहीं किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी

ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्दस विल्जोन, जगदीशा सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉट्रेल, जिम्मी नीशम, कृष्णप्पा गौतम और तजिंदर सिंह।

किंग्स इलेवन पंजाब द्वारा रिटेन किए गए खिलाड़ी

केएल राहुल, क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी क्रिस जॉर्डन, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत ब्रार और ईशान परोल।

अब पंजाब किंग्‍स का पूरा स्‍क्‍वाड इस प्रकार है:

केएल राहुल (कप्‍तान), डेविड मलान, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, मंदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), सरफराज खान, दीपक हूडा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्‍नोई, हरप्रीत बरार, मोइजेस हेनरिक्‍स, मोहम्‍मद शमी, अर्शदीप सिंह, इशान पोरेल, दर्शन नालकंडे, क्रिस जॉर्डन, जाय रिचर्डसन, शाहरुख खान, राइली मेरिडिथ, जलज सक्‍सेना, उत्‍कर्ष सिंह, सौरभ कुमार और फेबियन एलेन।

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर