नई दिल्ली: रविवार का दिन आईपीएल के लिए बेहद खास और रोमांचित करने वाला रहा। राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए इस मैच में हरियाणा के फरीदाबाद के सिहि गांव में रहने वाले राहुल ने शेल्डन कोटरेल के एक ओवर में पांच छक्के लगाकर मैच का पासा पलट दिया। इस मैच में राजस्थान ने अविश्वसनीय जीत दर्ज की जिसके बाद हर जगह राहुल तेवतिया की चर्चा होने लगी। वो 2014 से आईपीएल खेल रहे हैं लेकिन एक रात के कुछ मिनटों ने उनको स्टार बनाने का काम किया। इस पर उनके कोच व पूर्व भारतीय क्रिकेटर विजय यादव ने भी खुशी जताई है।
इंडियन प़्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स के लिये 31 गेंद में 53 रन बनाने वाले राहुल तेवतिया के बचपन के कोच व पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज विजय यादव ने कहा कि वो हमेशा से राहुल को कहते आये हैं कि आईपीएल में एक दिन बल्लेबाजी के कारण वह स्टार बनेंगे। विजय यादव ने कहा, ‘उसके पिता फरीदाबाद अदालत में वकील हैं और वह मध्यमवर्गीय परिवार से है लेकिन मैने उसके परिवार का उत्साह देखा है। वो हालांकि काफी शर्मीला था।’
यादव ने कहा, ‘उसके पिता ही नहीं बल्कि उसके अंकल भी उसे छोड़ने आते थे। वे दूसरे माता पिता की तरह चाहते थे कि उनका बच्चा भी खेले। पूछते थे ‘सर क्या कर रहे हैं, राहुल को खिलाते क्यो नहीं।’ उन्होंने कहा, ‘‘पूरा परिवार चाहता था कि वह क्रिकेटर बने।’’
यादव ने कहा, ‘‘एक खिलाड़ी को अपनी ताकत के बारे में पता होना चाहिये । किशोरावस्था में राहुल हमेशा युजवेंद्र चहल से स्पर्धा करता था तो मैने उसे कहा कि उसे उपयोगी लेग स्पिनर बनना है। अमित मिश्रा और चहल अधिक कुशल स्पिनर थे । राहुल की ताकत उसकी बल्लेबाजी थी और मैने कहा था कि वह बल्लेबाजी के दम पर आईपीएल मैच जीतेगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक ओवर में पांच छक्के मारने पर हैरान नहीं हूं। उसने पंजाब के लिये खेलते हुए भी दो मैच जिताये थे।’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।