IPL 2022 Pitch Report: इस बार का आईपीएल (IPL 2022) अब तक का सबसे बड़ा संस्करण होने वाला है। टूर्नामेंट में इस बार 10 टीमें मैदान पर होंगी। लेकिन एक तरफ जहां टीम, मैच और खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हो गया है, वहीं दूसरी तरफ वेन्यू सिमट गए हैं। कोविड को नजर में रखते हुए टूर्नामेंट को महाराष्ट्र में चार अलग-अलग जगह पर कराने का निर्णय लिया गया है। ऐसे में सभी की जुबान पर ये सवाल है कि आखिर वहां की पिचें कैसा रुख अपनाएंगी। राजस्थान रॉयल्स के कीवी ऑलराउंडर डेरिल मिशेल (Daryl Mitchell) ने अपने एक बयान के जरिए इस बारे में दिलचस्प खुलासा किया है।
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिशेल को लगता है कि आगामी आईपीएल सीजन में सभी टीमों के लिये पिचों के अनुसार खुद को ढालना अहम होगा क्योंकि जैसे जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, पिचें धीमी होती चली जायेंगी। अपने पहले आईपीएल सत्र में प्रभाव छोड़ने की उम्मीद लगाने वाले मिशेल ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि जैसे जैसे लीग चरण खत्म होगा, पिचें निश्चित रूप से धीमी होंगी। बतौर टीम हमारे लिये अनुकूलित होना और उस पिच पर सही मानसिकता के साथ खेलना अहम होगा।’’
राजस्थान रॉयल्स ने मिशेल को 75 लाख रूपये में खरीदा था और 30 वर्षीय खिलाड़ी जिस तरह भी संभव हो, टीम की जीत में योगदान करना चाहता है।उन्होंने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाऊं। मुझे गर्व है कि मैं यहां राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं और टीम को मैदान के अंदर मदद करने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करूंगा।’’
मलिंगा को लेकर उत्साहित नाथन कूल्टर-नाइल
वहीं डेरिल मिशेल के ट्रांस-तस्मानियाई प्रतिद्वंद्वी से आईपीएल साथी बने नाथन कूल्टर नाइल और श्रीलंका के महान क्रिकेटर लसिथ मलिंगा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हैं जो टीम के तेज गेंदबाजी कोच के तौर पर राजस्थान रॉयल्स से जुड़े हैं। कूल्टर नाइल ने अपने पूर्व मुंबई इंडियंस साथी मलिंगा के बारे में कहा, ‘‘वह अविश्वसनीय है, जब मैं मुंबई में था तो उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार था और अब रॉयल्स में।’’
इस आस्ट्रेलियाई ने कहा, ‘‘उनके नेतृत्व में ट्रेनिंग करना और तैयारी करना अच्छा मौका है कि उन्हें देख सकें कि वह गेंदबाजी के बारे में क्या सोचते हैं और इसे कैसे देखते हैं। ’’
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।