दुबई: महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के बीच सितंबर में विवाद हुआ था, जिस पर अब हेड कोच रवि शास्त्री ने प्रतिक्रिया दी है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच 24 सितंबर को मुकाबले में कमेंट्री के दौरान गावस्कर ने विराट-अनुष्का पर बयान देकर विवादों को आमंत्रण दिया था।
आरसीबी के कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए गावस्कर ने ऑन एयर कहा था, 'लॉकडाउन था, तो सिर्फ अनुष्का की बॉलिंग की प्रैक्टिस की इन्होंने। वो वीडियो देखा है, उससे तो कुछ नहीं होना है।' हालांकि सोशल मीडिया पर गावस्कर के बयान की क्लिपिंग अलग तरह चली, जिसमें शब्दों की हेरा-फेरी हुई। इसके बाद पूर्व कप्तान गावस्कर को आलोचनाएं झेलनी पड़ी।
यह विवाद में तब तब्दील हो गया जब अनुष्का शर्मा ने 71 साल के गावस्कर के बयान को बेस्वाद और अपना नाम मैच में घसीटने की बात कही। अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर इस संबंध में पोस्ट किया था। इंस्टाग्राम पर अपना गुस्सा निकालने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस का कई क्रिकेटर्स ने मजाक भी बनाया कि उन्होंने महान क्रिकेटर के बयान को गलत समझा जबकि पूरी स्थिति को जाना भी नहीं।
एक महीने बाद हेड कोच रवि शास्त्री ने पूरे विवाद पर अपना पक्ष साफ रखा है। पूर्व क्रिकेटर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस का समर्थन करते हुए कहा कि अनुष्का शर्मा को गावस्कर के बयान से आपत्ति हुई तो उन्हें अपने विचार रखने का हक है। टाइम्स नाउ से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा, 'अगर अनुष्का शर्मा को महसूस हुआ तो उन्हें कहने का हक है। चाहे सुनील गावस्कर द्वारा दिए बयान से कोई सहमत हो या नहीं। मैं खुद भी उस रूट पर नहीं जाता।'
बता दें कि अनुष्का शर्मा के गुस्से के बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए पूरे मामले की सफाई पेश की थी और साबित किया था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया। गावस्कर ने साफ किया कि उन्होंने कभी भी विराट कोहली के फ्लॉप होने का दोषी अनुष्का को नहीं ठहराया और उस वीडियो का संदर्भ दिया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। विराट उसमें अपनी पत्नी की गेंदबाजी का सामना करते हुए दिखे थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।