दुबई: जैसे जैसे आईपीएल 2020 के आयोजन की तिथि करीब आती जा रही है दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन खेल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्निन ने बताया है कि टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि खिलाड़ियों को अपने भार को भी मैनेज करना होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट में अहम होने वाला है।
अश्निन ने अपने बयान में कहा, फिलहाल हमारे अंदर बहुत सारी ऊर्जा संचित है और मैदान पर खेलने के लिए उतरने की भी बहुत उत्सुक्ता है। लेकिन पंटर ने एक बात अच्छी तरह साफ कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का सही प्रबंधन करने को कहा है क्योंकि यह अहम होने वाला है।'
अश्निन ने आगे कहा, आईपीएल इतिहास में संभवत: पहली बार टीमों को अभ्यास के लिए इतना अधिक समय मिला है। आम तौर पर यह पांच से सात दिन का होता है। मैं टूर्नामेंट के आगाज से महज 2 दिन पहले भी टीम से जुड़ा हूं क्योंकि मैं इससे पहले राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा था।'
खिलाड़ियों के पास खुद को निखारने का है शानदार मौका
साल 2020 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्निन ने कहा, 'यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है। यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है।'
किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्विन अपनी नई टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं। अब तक खेले 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। 2018 में अश्निन पंजाब की टीम के साथ जुड़े थे और उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वो इस नई भूमिका में कोई बड़ा धमाल नहीं कर सके थे।
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।