IPL 2020: अश्निन ने बताया रिकी पॉन्टिंग ने खिलाड़ियों को दी है कौन सी सलाह 

Ricky Ponting's advice fo players: आईपीएल 2020 के लिए दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले रविचंद्रन अश्निन ने बताया है कि टीम से सभी खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के आगाज से पहले कोच रिकी पॉन्टिंग ने बेहद अहम सलाह दी है।

Shreyas Ponting Ashwin
श्रेयस अय्यर, रिकी पॉन्टिंग और रविचंद्रन अश्निन( साभार दिल्ली कैपिटल्स)  |  तस्वीर साभार: Twitter
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स की ओर से इस बार आईपीएल में खेलेंगे रविचंद्रन अश्निन
  • उन्होंने बताया है कि कोच रिकी पॉन्टिंग ने खिलाड़ियों को टूर्नामेंट के आगाज से पहले दी है अहम सलाह
  • अब तक आईपीएल में कोई खिताब नहीं जीत सकी है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

दुबई: जैसे जैसे आईपीएल 2020 के आयोजन की तिथि करीब आती जा रही है दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन खेल रहे स्पिनर रविचंद्रन अश्निन ने बताया है कि टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग ने स्पष्ट तौर पर कह दिया है कि खिलाड़ियों को अपने भार को भी मैनेज करना होगा क्योंकि यह टूर्नामेंट में अहम होने वाला है।

अश्निन ने अपने बयान में कहा, फिलहाल हमारे अंदर बहुत सारी ऊर्जा संचित है और मैदान पर खेलने के लिए उतरने की भी बहुत उत्सुक्ता है। लेकिन पंटर ने एक बात अच्छी तरह साफ कर दी है कि हमें अपने काम के बोझ का सही प्रबंधन करने को कहा है क्योंकि यह अहम होने वाला है।' 

अश्निन ने आगे कहा, आईपीएल इतिहास में संभवत: पहली बार टीमों को अभ्यास के लिए इतना अधिक समय मिला है। आम तौर पर यह पांच से सात दिन का होता है। मैं टूर्नामेंट के आगाज से महज 2 दिन पहले भी टीम से जुड़ा हूं क्योंकि मैं इससे पहले राष्ट्रीय टीम के लिए खेल रहा था।'

खिलाड़ियों के पास खुद को निखारने का है शानदार मौका 
साल 2020 के सीजन के लिए दिल्ली कैपिटल्स से  जुड़ने वाले अश्निन ने कहा,  'यह अपने कौशल को निखारने और नई चीजों को आजमाने का शानदार मौका है। यह प्रयोगशाला की तरह है जहां आपको अपने पसंदीदा खेल में चीजों को आजमाने का मौका मिला है।'

किंग्स इलेवन पंजाब को छोड़कर दिल्ली कैपिटल्स से जुड़ने वाले अश्विन अपनी नई टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हैं। अब तक खेले 139 आईपीएल मैचों में 125 विकेट चटका चुके हैं। वो चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अहम हिस्सा रहे हैं। 2018 में अश्निन पंजाब की टीम के साथ जुड़े थे और उन्हें टीम का नया कप्तान नियुक्त किया गया था लेकिन वो इस नई भूमिका में कोई बड़ा धमाल नहीं कर सके थे। 


पॉन्टिंग के साथ काम करने के लिए हूं उत्साहित
अश्निन ने कहा, मैंने दिल्ली कैपिटल्स के बारे में बहुत कुछ सुना है और रिकी पॉन्टिंग के साथ काम करने के लिए उस्ताहित हूं। पिछले एक सप्ताह में मेरी उनके साथ काफी चर्चा हुई है। श्रेयस एक शानदार युवा कप्तान है और उसके दिमाग में सभी चीजें बेहद स्पष्ट हैं। युवा खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण टीम का वातावरण बेहद ऊर्जावान है। टीम की मनोदशा बहुत अच्छी है। हमारे लिए पिछले कुछ महीने अच्छे नहीं रहे लेकिन उसके बाद भी एक होटल में बंद कमरों के बीच लोगों के उत्साह को देखकर खुशी हुई। हमारा दल बेहद अनुशासित है और हम नियमों का बेहग कड़ाई से पालन कर रहे हैं। ये यह दिखाता है कि हम बाहर जाकर एक दूसरे के साथ खेलने के लिए कितना आतुर हैं। 

टी20 में गेंदबाज होना है मुश्किल 
अश्निन ने टी20 में गेंद और बल्ले के संतुलन पर चर्चा करते हुए कहा, सबसे छोटे फॉर्मेट के खेल में गेंदबाज होना बल्लेबाज होने से ज्यादा मुश्किल है। मेरा काम सातवें आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करना होता है  और आपको यहां पांच से छह गेंद खेलने को मिलती हैं या कई बार उससे भी कम। पंजाब के साथ पिछले 2 साल खेलते हुए मैं इन भूमिकाओं के बारे में भी बेहतर तरीके से समझने लगा हूं। मैं पहले की तुलना में इस भूमिका को बेहतर तरीके से अदा कर सकता हूं। हालांकि गेंदबाजी करना मुझे सबसे ज्यादा पसंद है। मुझे रन खर्च करने में संकोच नहीं होता है ये एक चुनौती है जो मुझे पसंद है।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर