अक्षर पटेल ने बताया कोरोना संक्रमण के बीच कैसे बढ़ा टीम का आत्मविश्वास

आईपीएल 2022
भाषा
Updated Apr 21, 2022 | 18:26 IST

आईपीएल 2022 में कोरोना से जूझते हुए दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स की टीम को करारी मात दी। ऐसे में टीम के धाकड़ स्पिनर अक्षर पटेल ने बताया है कि टीम के आत्मविश्वास कैसे बढ़ा?

Delhi-Capitals-vs-PBKS
दिल्ली कैपिटल्स( साभार IPL) 
मुख्य बातें
  • दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को दी पंजाब किंग्स को 9 विकेट से करारी मात
  • मैच से कुछ घंटे पहले टिम सीफर्ट पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
  • ऐसे में कोच रिकी पॉन्टिंग ने बढ़ाया टीम का आत्मविश्वास

मुंबई: पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले कोरोना संक्रमण की शिकार दिल्ली कैपिटल्स के हरफनमौला अक्षर पटेल ने कहा कि मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग से बातचीत से उनकी टीम का मनोबल बढ़ा जिसके दम पर उन्होंने जीत दर्ज की। कोरोना संकट से जूझने के बावजूद दिल्ली ने पंजाब को आईपीएल के मैच में नौ विकेट से हराया।

पंजाब के खिलाफ मैच से पहले सीफर्ट पाए गए थे कोरोना पॉजिटिव
यह मैच पुणे की बजाय यहां ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला गया। मैच से चंद घंटे पहले ही दिल्ली के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे। अक्षर ने कहा, 'हम पृथकवास में थे और उसके दो तीन दिन बाद अभ्यास शुरू किया। पॉन्टिंग ने हमसे कहा कि हमारे पास दो विकल्प हैं। हमें मैच खेलना है। या तो पॉजिटिव मामलों के बारे में सोचकर तैयारी भूल जायें या यह सोचकर कि बाहरी चीजें हमारे हाथ में नहीं हैं, तैयारी पर फोकस करें।'

हम खेल पर कर रहे थे फोकस 
उन्होंने कहा, 'हम अपने खेल पर फोकस कर रहे थे और उसी के मुताबिक रणनीति बनाई। उनकी बातें हमारे जेहन में थी।' दिल्ली ने पंजाब को 115 रन पर समेटने के बाद 10.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। डेविड वॉर्नर ने नाबाद 60 रन बनाये। 

कुलदीप को टीम प्रबंधन ने दिया आत्मविश्वास
अक्षर ने चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के फॉर्म में लौटने पर खुशी जताते हुए कहा कि दिल्ली टीम प्रबंधन ने उसकी काफी हौसलाअफजाई की है। उन्होंने कहा, 'माहौल काफी अहम होता है। कुलदीप को आत्मविश्वास की जरूरत थी। एक या दो सत्र खराब जाने पर आत्मविश्वास कम हो जाता है। ऋषभ पंत और कोचिंग स्टाफ ने उसे जरूरी आत्मविश्वास दिया।'

Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।

अगली खबर