मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने शनिवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 29 गेंदों में सात चौके की मदद से 43 रन बनाए। इस दौरान पंत ने अपने आईपीएल करियर के 2500 रन पूरे किए। पंत दिल्ली कैपिटल्स के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 2500 रन का आंकड़ा पार किया। पंत के अलावा दिल्ली कैपिटल्स का कोई बल्लेबाज यह कमाल नहीं कर पाया है। पंत के लिए हालांकि, यह मुकाबला यादगार नहीं बन सका।
गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करके 20 ओवर में 171/6 का स्कोर बनाया। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 157/9 का स्कोर बना सकी। ऋषभ पंत दिल्ली के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। मैच के बाद पंत ने अपनी टीम की गलती का खुलासा किया। पंत ने मैच के बाद कहा, 'मेरे ख्याल से विकेट के मुताबिक टोटल स्कोर ज्यादा बड़ा नहीं था। हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे, विशेषकर बीच के ओवरों में। प्रत्येक मैच में ज्यादा विकेट गंवाने के बाद वापसी करना मुश्किल है।'
पंत से पूछा गया कि रिकी पोंटिंग का रवैया कैसा रहा, जिस पर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ने जवाब दिया, 'मेरे ख्याल से वो पहले ही दिन से शानदार रहे हैं। जब आप मैच हारते हो तो दिल टूटा सा महसूस होता है। मगर हम अगले मैच में सुधार करेंगे।'
दिल्ली के खिलाफ जीत के प्लान के बारे में चर्चा करते हुए गुजरात के कप्तान हार्दिक ने कहा, 'हमारा प्लान सीधा सा था कि अगर हमें दिल्ली को जीतने से रोकना है तो नियमित विकेट लेने होंगे। हमारा इसी पर फोकस था और इसी योजना पर काम करते रहे। एक वक्त ऐसा भी आया जब मुझे लगा कि दिल्ली आगे हो गया है, लेकिन लोकी फर्ग्यूसन ने एक ही ओवर में ऋषभ पंत और अक्षर पटेल के विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया।'
उन्होंने साथ ही कहा, 'मुझे लगता है कि इस पिच पर 180-185 रन का स्कोर पर्याप्त होता। ईमानदारी से कहूं तो हमने 10-15 रन कम बनाए थे। लेकिन जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण हमारे पास है उसे देखकर मुझे लगता है कि 10 रन कम बनाकर भी हम मैच जीत सकते हैं।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।