शारजाह: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत को मलाल है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनकी टीम ने मंगलवार को यहां 10 रन कम बनाए, लेकिन साथ ही उन्होंने कहा कि तीन विकेट की हार के बावजूद गेंदबाजी आक्रमण में काफी बदलाव की जरूरत नहीं है।
दिल्ली के 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए नाइट राइडर्स ने नितीश राणा (27 गेंद में नाबाद 36, दो चौक, दो छक्के), शुभमन गिल (30) और सुनील नरेन (10 गेंद में 21 रन, दो छक्के, एक चौका) की उपयोगी पारियों से 18.2 ओवर में सात विकेट पर 130 रन बनाकर जीत दर्ज की।
इससे पहले लॉकी फर्ग्युसन (10 रन पर दो विकेट), सुनील नरेन (18 रन पर दो विकेट) और वेंकटेश अय्यर (29 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने दिल्ली की टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी। दिल्ली की ओर से पंत (39) और स्टीव स्मिथ (39) ने उम्दा पारियां खेली।
पंत ने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि हमने 10 रन कम बनाए। हमें पता था कि दूसरी पारी में विकेट धीमा हो जाएगा। लेकिन प्रत्येक टीम मैच जीतने का प्रयास करती है। नए बल्लेबाज के लिए बल्लेबाजी करना काफी मुश्किल था। हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाना चाहते थे, लेकिन हमने विकेट गंवाए और 10 रन कम बनाए।'
Times Now Navbharat पर पढ़ें IPL 2022 News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।